देश में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा अटैक, 24 घंटे में देशभर में मिले 1,31,787 मामले

देशभर में कोरोना वायरस हर रोज अपना रिकॉर्ड तोड़ रहा है. गुरुवार देर रात भारत में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा अटैक हुआ. 24 घंटे में देशभर में कुल 1 लाख 31 हजार 787 नए पॉजिटिव केस मिसे. इस दौरान 802 मरीजों की जान चली गई. हालांकि 59,258 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. इससे एक दिन पहले 1 लाख 26 हजार 265 लोग संक्रमित हुए थे.

इसी के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1.29 करोड़ से अधिक हो गया है. इनमें 1.18 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.66 लाख मरीजों की मौत हो गई.

9 लाख 5 हजार मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है. देश में कोरोना से ठीक होने की दर घटकर 91.67 फीसदी और एक्टिव मामलों की दर बढ़कर 7.04 प्रतिशत हो गई है. कोरोना डेथ रेट घटकर 1.29 फीसदी रह गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में 12 ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना के मामले तेज़ी बढ़ रहे हैं और संक्रमण से लोगों की जान जा रही है. इन राज्य में महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और केरल के नाम शामिल हैं.

गुरुवार को पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक ली. बैठक में पीएम मोदी ने राज्यों को कोरोना गाइडलाइन्स फॉलो करने के सख्त निर्देश दिए. साथ ही कहा कि लोगों को जागरूक करना सबसे ज्यादा जरूरी है.


मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने GST सुधारों की तारीफ की: “कम लागत, हर घर में मुस्कान की रोशनी”

नई दिल्ली, 22 सितंबर 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने...

‘कांतारा चैप्टर 1’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, ऋषभ शेट्टी ने मचाया धमाल

'कांतारा' के बाद अब फैंस बेसब्री से ऋषभ शेट्टी...

Topics

More

    गुजरात जेट्टी पर सोमालिया जा रहा चावल-चीनी से लदा जहाज़ आग की चपेट में

    गुजरात के पोर्बंदर जिला स्थित सुबाषनगर जेट्टी पर सोमालिया...

    Related Articles