Covid19: एक नजर पिछले 24 घंटे के कोविड मामलों की रिपोर्ट पर

देशभर में महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की लहर डरा रही है, कभी कोरोना अपने संक्रमण की रफ्तार तेज तो कभी कम कर रहा हैै जिससे प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, लेकिन हर दिन कोरोना के नए मामलों की पुष्टि होने का दौर जारी है.

देश में लगातार चौथे दिन कोरोना के 2000 से अधिक मामले सामने आए हैं. चिंता करने वाली बात यह है कि मृतकों की संख्या में ढाई गुना से अधिक की वृद्धि हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,226 मामले सामने आए हैं.

इस दौरान 65 मरीजों ने अपनी जान भी गंवाई जो कि कल की तुलना में ढाई गुना अधिक है. बता दें कल 25 मरीजों की मौत हुई थी. हालांकि, बीते 24 घंटों में 2,202 लोग डिस्चार्ज भी हुए. देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 14,955 हो गई है. महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,24,413 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि शनिवार के जारी आंकड़े में बीते 24 घंटों में 2,323 केस मिले थे और 25 लोगों की मौत हुई थी.

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 479 मामले सामने आए हैं और एक की मौत हो गई. दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,03,189 हो गई है, जबकि वायरस से मरने वालों की संख्या 26,200 पर पहुंच गई है.

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 198 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,062,674 हो गई है. शहर में अब तक 16,566 लोगों की महामारी से मौत हुई हैं.






मुख्य समाचार

पीएम मोदी बिहार में, किया 36 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन

बिहार में आने वाले कुछ सप्ताह में विधानसभा के...

मणिपुर के चुराचंदपुर में पीएम मोदी के दौरे के एक दिन बाद, कूकी नेता के घर में आग लगाई गई

मणिपुर के चुराचंदपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के...

Topics

More

    जम्मू-श्रीनगर हाईवे 19 दिन से बंद, सड़ रहे सेब; किसान आंदोलन में आवाज़ बुलंद

    जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) की 19 दिनों से बंदी...

    Related Articles