Home ताजा हलचल Covid19: देश में एक बार फिर कोरोना के नए मामले 2500 से...

Covid19: देश में एक बार फिर कोरोना के नए मामले 2500 से ऊपर, एक्टिव केस 16 हजार के पार

0
सांकेतिक फोटो

देश में एक बार फिर से कोरोना के नए डेली मामले 2500 से ऊपर दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 2685 नए मामले मिले हैं.

इस दौरान 33 मौतें रिकॉर्ड में दर्ज की गईं. 2158 लोगों ने कोरोना को मात दी. देश में कुल केसों में से 98.75 प्रतिशत लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. इसके बाद देश में एक्टिव केसों की संख्या 16,308 हो गई है.

एएनआई ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि देश में कोरोना से डेली पॉजिटिविटी रेट 0.60 फीसदी है. इससे पहले, शु्क्रवार को 2710 केस दर्ज किए गए थे. गुरुवार को 2628, बुधवार को 2124 और 24 मई को 1675 केस मिले थे.

शनिवार को एक दिन पहले के मुकाबले नए मरीजों की संख्या में 25 की कमी आई. मिनिस्ट्री के मुताबिक, शनिवार को देश में एक्टिव केसों में एक दिन पहले के मुकाबले सक्रिय केसों में 494 की बढ़ोतरी हुई है.

एक्टिव केसों में सबसे ज्यादा 211 की बढ़ोतरी केरल में दर्ज की गई. उसके बाद महाराष्ट्र में 207 और राजस्थान में 86 का इजाफा हुआ. पहले जहां दिल्ली में सबसे ज्यादा केस मिल रहे थे, अब पिछले 24 घंटे के दौरान वहां सक्रिय मरीजों की संख्या में 34 की कमी दर्ज की गई है. इसी तरह यूपी और हरियाणा में 10-10 केस कम हुए हैं.

कोरोना से मौतों की बात करें तो सरकारी रिकॉर्ड में 33 नई मौतें दर्ज तो की गईं, लेकिन इनमें से 32 केरल में पिछले दिनों हुई मौतें हैं, जो अब रिकॉर्ड में चढ़ाई गई हैं. नए मामलों में सिर्फ राजस्थान में एक शख्स की जान गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कुल 5,24,572 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं,

कोरोना से पिछले 24 घंटों में ठीक होने वालों में सबसे ज्यादा 479 लोग दिल्ली में ठीक हुए. उसके बाद केरल में 480, महाराष्ट्र में 329, हरियाणा में 246 और यूपी में 131 लोगों ने कोविड को मात दी.

देश में अब तक कुल 4,26,09,335 लोग कोरोना पर जीत हासिल कर चुके हैं. कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटों के अंदर 4,47,637 लोगों में कोरोना की जांच की गई. 14,39,466 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version