ताजा हलचल

देश में बीते 24 घंटे में मिले कोरोना संक्रमण के 3,60,960 नए मामले, 3293 लोगों की मौत

सांकेतिक फोटो

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,60,960 नए केस सामने आए जबकि इस दौरान 3293 लोगों की मौत हुई. वहीं, उपचार के बाद 2,62,162 लोग ठीक हुए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही देश में संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 1,79,97,267 हो गई है.

अब तक इस महामारी से 1,48,17,371 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 2,01,187 लोगों की जान गई है. देश में अभी एक्टिव केस की संख्या 29,78,709 है.

भारतीय चिकित्सा एवं अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया है कि 27 अप्रैल तक तक देश में कोरोना के 28,27,03,789 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. इनमं से 17,23,912 सैंपल्स की जांच मंगलवार को हुई.


Exit mobile version