Covid19: पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 39,070 नए मामले, 491 की मौत

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर डराने लगे हैं. हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 40 हजार के आस-पास रह रही है. कई राज्‍यों में कोरोना की स्थिति ज्‍यादा खतरनाक हो चुकी है.

इन राज्‍यों में कोरोना के बढ़ते मामले तीसरी लहर के संकेत देने लगे हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 39 हजार 70 नए केस सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 491 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 19 लाख 34 हजार 455 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 6 हजार 822 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 10 लाख 99 हजार 771 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 27 हजार 862 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 50,68,10,492 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 55,91,657 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    तमिलनाडु ने इलेक्ट्रॉनिक घटक निर्माण योजना शुरू की, 3.52 अरब डॉलर का निवेश लक्ष्य

    तमिलनाडु सरकार ने राज्य में इलेक्ट्रॉनिक घटक निर्माण को...

    ओडिशा सरकार का बड़ा ऐलान: 4 बड़े अस्पतालों के लिए ₹9,200 करोड़ की सौगात

    ओडिशा सरकार ने राज्य के चार प्रमुख चिकित्सा संस्थानों...

    Related Articles