Covid19: पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 44,111 मामले, 738 की मौत

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के नए मामले कम जरूर हो रहे हैं लेकिन खतरा अभी कम नहीं हुआ है. देश के कई राज्‍यों में मिले डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट ने कोरोना महामारी का खतरा एक बार फिर बढ़ा दिया है. यही कारण है कि देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ हर दिन ऊपर-नीचे हो रहा है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 44 हजार 111 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 738 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 3 करोड़ 5 लाख 2 हजार 362 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 95 हजार 533 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 96 लाख 5 हजार 779 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 1 हजार 50 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 34,46,11,291 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 43,99,298 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

मुख्य समाचार

गुजरात की राजनीति में बड़ा उलटफेर, सभी 16 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

बीजेपी शासित गुजरात सरकार में सभी 16 मंत्रियों ने...

Topics

More

    गुजरात की राजनीति में बड़ा उलटफेर, सभी 16 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

    बीजेपी शासित गुजरात सरकार में सभी 16 मंत्रियों ने...

    Related Articles