ताजा हलचल

Covid 19: देश में 83 दिन बाद 50 हजार से कम मामले, 24 घंटे में 500 से अधिक की मौत

सांकेतिक फोटो

नई दिल्ली| देश में कोरोना के मामलों में कमी दर्ज करने का सिलसिला जारी है. देश में फिलहाल 76 लाख के करीब कोरोना के पुष्ट मामले हैं. कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप में कमी आती दिख रही है.

मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 50 हजार से भी कम नए मामले सामने आए हैं.जुलाई के आखिरी हफ्ते के बाद से यह पहली बार है जब इतने कम केस आए हैं.

स्‍वास्थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, 46,791 नए मामलों के साथ देश में कुल मामलों की संख्‍या 75,97,064 हो गई है.इनमें से 7,48,538 ऐक्टिव केस हैं जो कल की तुलना में 23,517 कम हैं.ऐक्टिव केसेज में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

पिछले 24 घंटों में 587 लोगों की मौत हुई है.यह लगातार दूसरा दिन है जब मरने वालों की संख्‍या 600 से कम रही है.

Exit mobile version