ताजा हलचल

Covid19: देश में कोरोना की लहर अब लगभग थम सी गई, 25 घंटे में मिले 50 हजार से ज्यादा मामले-804 की मौत

सांकेतिक फोटो

कोरोना की तीसरी लहर अब लगभग थम सी गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर से कोरोना के 50,407 नए केस सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 804 लोगों की मौत हुई. देश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट अब 3.48 फीसदी हो गई है.

एक दिन पहले यानी गुरुवार को कोरोना के 58,077 नए केस आए थे. यानी आज करीब 8 हज़ार की गिरावट दर्ज की गई है.

देश में एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 6,10,443 है. जबकि देश भर में अब तक कोरोना की चपेट में आने से 5,07,981 लोगों की मौत हुई है. उधर कोरोना केस में लगातार कमी के बीच वैक्सीन के मोर्चे से भी लगातार अच्छी खबर आ रही है.

ताज़ा आकड़ों के मुताबिक अब तक वैक्सीन की 1,72,29,47,688 डोज दी जा चुकी है.



Exit mobile version