Home ताजा हलचल Covid19: देश में मिले कोरोना के 8,603 नए मामले-415 की मौत- सक्रिय...

Covid19: देश में मिले कोरोना के 8,603 नए मामले-415 की मौत- सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख से नीचे

0
सांकेतिक फोटो

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 8,603 नए मामले सामने आए और 415 मरीजों की मौत हुई. इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,46,24,360 हो गई है. इनमें से 4,70,530 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 99,974 रह गई है.

कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण सरकार चिंता में है और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर पाबंदियां लगाई जा रही हैं.

कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 8,190 मरीज ठीक हुए. इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,40,53,856 हो गई है. देश की रिकवरी रेट 98.35 प्रतिशत है.

कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 12,52,596 टेस्ट किए गए हैं. अब तक देश में लगभग 64.60 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 66,37,289 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,41,065 लोगों की मौत हुई है.
दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में अब तक 51,56,914 ​लोगों को संक्रमित पाया गया है और 41,124 मौतें हुई हैं.

इसी तरह 29,97,246 ​मामलों और 38,220 मौतों के साथ कर्नाटक और 27,29,061 मामलों और 36,513 ​मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं.

नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 664 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 16 मरीजों की मौत हुई. इसी तरह केरल में 4,995 लोगों को संक्रमित पाया गया और 269 मरीजों की मौत दर्ज हुई.

यहां बीते कई हफ्तों से सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. कर्नाटक में 413 मामले सामने आए और चार मौतें हुईं, वहीं तमिलनाडु में 711 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और नौ मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version