भारत-ब्रिटेन FTA पर ऐतिहासिक मुहर! पीएम मोदी और स्टारमर करेंगे समझौता, हर साल होगा $34 बिलियन का व्यापार बढ़ावा

भारत और ब्रिटेन आज एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर दस्तखत करेंगे, जिसे दोनों देशों के बीच “UK‑India Vision 2035” साझेदारी का भी हिस्सा माना जा रहा है। तीन साल की कठिन वार्ताओं के बाद तैयार यह समझौता 99 % भारतीय निर्यात को यूके तक शून्य टैक्स में पहुँचने की सुविधा देगा, वहीं ब्रिटिश व्हिस्की, कार, मेडिकल उपकरण और खाध पदार्थों पर भारत में आयात शुल्क औसतन 15 % से घटकर केवल 3 % रह जाएगा ।

उम्मीद है कि यह समझौता 2040 तक दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापार को प्रति वर्ष £25.5 Billion (लगभग $34 Billion) तक बढ़ा देगा—यह यूके का Brexit के बाद सबसे बड़ा व्यापार समझौता होगा और भारत का अब तक का सबसे व्यापक FTA माना जा रहा है ।

इस FTA के प्रमुख लाभ:

ब्रिटिश व्हिस्की : 150 % टैक्स से घटकर तुरंत 75 %, 10 वर्षों में 40 % तक

ब्रिटिश कार : आयात शुल्क 100+ % से घटकर मात्र 10 %

भारतीय वस्त्र, चमड़े, गहने, फार्मा : यूके में 99 % लाइनों पर शून्य शुल्क

साथ ही “UK‑India Vision 2035” में रक्षा, शिक्षा, ऊर्जा और क्लाइमेट पार्टनरशिप को भी बढ़ावा मिलेगा । हालांकि, दोनों देशों की संसदों से मंजूरी अभी बाकी है, और यह प्रक्रिया अगले 12 महीनों में पूरी की जाएगी ।

यह समझौता न केवल व्यापार को गति देगा, बल्कि रोजगार, निवेश और तकनीकी साझेदारी को भी नए आयाम देगा। अब सबकी नजरें इस पर हैं कि कैसे “महाद्वीपीय व्यापार” राजनीति और वैश्विक अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाता है।

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने किया ’’हिमालय बचाओ अभियान-2025’’ कार्यक्रम में प्रतिभाग

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मसूरी रोड...

रामदेव के एलोपैथी बयान पर FIR में बंदी रिपोर्ट, SC में चालीसगढ़ सरकार ने दी जानकारी

छत्तीसगढ़ पुलिस ने योग गुरु रामदेव के कोविड-19 महामारी...

Topics

More

    Related Articles