गरीबी और खाद्य संकट से जूझ रहे अफगानिस्तान के लिए भारत ने बढ़ाया हाथ, भेजेगा 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं

महंगाई, गरीबी और खाद्य संकट से जूझ रहे अफगानिस्तान की मदद के लिए भारत ने हाथ आगे बढ़ाया है. भारत आज पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान को 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं भेजेगा.

अनाज की इस खेप को विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. भारत की इस मानवीय पहल से अफगानिस्तान के नागरिक बेहद खुश हैं. अफगानिस्तान से भारत आए एक नागरिक ने कहा कि, हिंदुस्तान के इस कदम से मैं बहुत खुश हूं.

गेहूं की यह खेप पाकिस्तान के साथ हुई बातचीत के आधार पर अटारी वाघा सीमा से होते हुए पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान पहुंचेगी. इस संबंध में भारत ने 7 अक्टूबर 2021 को पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान को 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं भेजने के लिए ट्रांजिट सुविधा का अनुरोध करते हुए इस्लामाबाद को प्रस्ताव भेजा था. वहीं 24 नवंबर को पाकिस्तान से मिले जवाब के बाद दोनों देशों ने परिवहन से संबंधित योजना तय की.

इससे कुछ दिन पहले भारत ने अफगानिस्तान को करीब 2.5 टन मेडिकल सामग्री और कपड़े भेजे थे. पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान में रहने वाले सिख-हिंदू प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी और उन्हें भविष्य में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था और कहा था कि उनके मुद्दे और परेशानियों का समाधान किया जाएगा.

वहीं पिछले महीने भारत के विदेश मंत्रालय ने मानवीय आधार पर अफगानिस्तान के लोगों की मदद करने की प्रतिबद्धता जाहिर की थी. मीडिया से बात करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि, भारत सरकार मानवीय आधार पर अफगानिस्तान के नागरिकों को अनाज, कोविड वैक्सीन और अन्य जीवनरक्षक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने यह भी बताया कि पिछले कुछ सप्ताह में मेडिकल सामग्री के साथ-साथ कोविड वैक्सीन के 5 लाख डोज अफगानिस्तान भेजे गए हैं.


Related Articles

Latest Articles

यमनोत्री मार्ग पर कई घोड़ो की मौत, श्रद्धालुओं के साथ साथ बेजुबानों के लिए भी...

0
भडेलीगाड यमुनोत्री वैकल्पिक मार्ग पर एक घोड़े की मौत ने वन विभाग की लचर कार्यप्रणाली को उजागर कर दिया है। इस मार्ग की दुर्दशा...

पंच केदार: चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खुले, मुख्य पुजारी...

0
आज सुबह 5:00 बजे चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए, जिससे भक्तों में उत्साह का माहौल बना रहा।...

IPL 2024 MI Vs LSG: अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई के हाथ लगी...

0
मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 में अपने आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा. वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 215 रनों...

स्वाति मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर से हटाई अरविंद केजरीवाल की तस्वीर

0
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की तस्वीर हटा दी है....

दिल्ली: चुनाव प्रचार के दौरान मची अफरातफरी कन्हैया कुमार को पहले युवक ने पहनाई...

0
उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के साथ चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है....

क्या गौतम गंभीर होंगे टीम इंडिया के नए हेड कोच! बीसीसीआई ने दिया ऑफर

0
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बन सकते हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)...

राशिफल 18-05-2024: आज शनि देव करेंगे इन राशियों का कल्याण

0
मेष-: आज का दिन बेहद शुभ रहेगा. आय के अप्रत्याशित स्त्रोतों से धन लाभ होगा. व्यावसायिक स्थिति सुदृढ़ होगी. धन का आवक बढ़ेगा. नौकरी-कारोबार...

18 मई 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 18 मई 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

बदल गया ट्विटर का डोमेन, अब x.com पर खुलेगा सोशल मीडिया प्लेटफार्म

0
आज सुबह तक ट्विटर डॉट कॉम (twitter.com) खुल रहा था, मगर दोपहर बाद यह अपने आप x.com हो गया. इस तरह 2022 में एलन...

स्वाति मालीवाल के आरोप पर आप का पलटवार, आतिशी बोलीं- ‘सारे आरोप झूठे’

0
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम हाउस में हुई बदसलूकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आम आदमी...