INDvSA-2nd ODI: भारतीय महिला टीम ने जीता दूसरे वनडे, स्मृति मंधाना ने खेली आतिशी पारी

लखनऊ| दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले वनडे में 8 विकेट से शिकस्त का सामना करने वाली भारतीय महिला टीम ने दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी की है. मंगलवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गया दूसरा वनडे भारतीय टीम ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया है.

इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और दक्षिण अफ्रीका को 41 ओवर में 157 रन पर समेट दिया. जवाब में भारत ने 28.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर धमाकेदार जीत दर्ज कर ली.

छोटे लक्ष्य का पीछा करने हुए भारत ने निराशाजनक आगाज किया. पारी का आगाज करने आईं जेमिमा रोड्रिगेज पांचवें ओवर में ही शबनम इस्माइल का शिकार बन गईं. उन्होंने 20 गेंदों में 1 चौके के जरिए 9 सिर्फ 9 रन बनाए. उनके जाने के बाद ओपनर स्मृति मंधाना खूंटा गाड़कर खड़ी हो गईं.

उनके आतिशी पारी के तूफान में दक्षिण अफ्रीका की टीम टिक नहीं पाई. मंधाना ने दूसरे विकेट के लिए पूनम राउत के साथ दूसरे विकेट के लिए 138 रन की अविजित साझेदारी की और टीम को जिताकर लौटीं. मंधाना ने 64 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों के दम पर नाबाद 80 रन बनाए. वहीं, राउत 89 गेंदों में 8 चौकों की बदौलत 62 रन बनाकर नाबाद रहीं.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लारा गुडॉल ने सर्वाधिक रन बनाए. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज लिजली ली (4) और लॉरा वॉलवार्ट (9) ने छठे ओवर तक सस्ते में अपना विकेट गंवा दिया.

इसके बाद कप्तान सुने लुस (36) और लारा गुडॉल (49) ने मोर्चा संभाला. लगा कि अफ्रीकी टीम की पारी संभल गई, लेकिन दोनों के तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़ने के बाद यह साझेदारी 21वें ओवर में टूट गई. लुस के आउट होते ही नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे.

दक्षिण अफ्रीका की खस्ता हालत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके सिर्फ पांच बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंच सके. मिगनॉन डु प्रीज (11) 27वें ओवर में पवेलियन लौटीं तो गुडॉल ने 34वें ओवर में अपना विकेट खोया. वहीं, मारिजान कैप (10), नडीन डि क्लर्क (8), शबनम इस्माइल (0), टी चैटी (12) और नॉकुलुलेको मलाबा (0) भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आईं और ज्यादा कुछ नहीं कर पाईं.

भारत के लिए झूलन गोस्वामी ने चार विकेट, राजेश्वरी गायकवाड़ ने तीन, मानसी जोशी ने दो और हरमनप्रीत कौर ने एक विकेट चटकाया.

Related Articles

Latest Articles

उत्तराखंड के वोटरों में पार्टियों के स्टार प्रचारक नहीं भर पाए उत्साह, मतदान प्रतिशत...

0
लोकतंत्र के महापर्व पर जनता के मुद्दों की बातचीत न करने से मतदाता भी मौन रह गया। महंगाई, बेरोजगारी, सड़क, बिजली, और पानी जैसी...

चारधाम यात्रा के पंजीकरण का आंकड़ा 10.66 लाख पहुंचा, केदारनाथ धाम के लिए सबसे...

0
चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण की आंकड़ाओं में एक बड़ा बदलाव आया है। पांच दिनों में कुल 10.66 लाख यात्री ने अपना पंजीकरण करवाया...

ऋषिकेश में दो युवक स्नान के दौरान गंगा में डूबे, देर शाम तक भी...

0
ऋषिकेश के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में गंगा स्नान के दौरान बिहार और दिल्ली के दो युवक गंगा में डूब गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ...

मनीष सिसोदिया ने वापस ली अंतरिम जमानत की याचिका, सीबीआई ने बताया घोटाला का...

0
दिल्‍ली शराब घोटाला मामले में शनिवार को राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पूर्व डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया की अर्जी पर सुनवाई हुई. सीबीआई ने उनकी...

चुनावी बांड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमित शाह की चुनौती, बोले-‘मान...

0
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी बांड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल को यह स्वीकार करने...

इस बार उत्तराखंड में केवल 56 फीसदी ही वोटिंग, दूसरी बार लगातार गिरा...

0
उत्तराखंड के पांचों लोकसभा सीटों पर रात नौ बजे तक तक मतदान प्रतिशत के रुझान ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की पेशानी को प्रभावित...

उत्तराखंड: प्रदेश में 2019 के मुकाबले बढ़ा मतदान बहिष्कार, पिछले चुनाव में 10 स्थानों...

0
इस बार के चुनाव में पिछले चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत की गिरावट के साथ ही मतदान बहिष्कार में भी भारी वृद्धि दर्ज की...

लोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण का मतदान खत्म, त्रिपुरा में सबसे अधिक-जानिए अन्य राज्यों...

0
लोकसभा चुनाव के सात चरणों में पहले चरण का मतदान शुक्रवार को खत्म हो गया. 21 राज्यों में 102 सीटों पर वोटिंग हुई. इसमें...

20 अप्रैल 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 20 अप्रैल 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

राशिफल 20-04-2024: आज शनिदेव की कृपा चमकेगा इन राशियों का भाग्य

0
मेष- लिखने-पढ़ने के लिए समय बहुत अच्छा रहेगा. कोई भी कुछ अगर शुरुआत करना चाहते हैं किसी ट्रेनिंग की, कुछ लिखाई-पढ़ाई की, बच्चों का...