IndW Vs EngW U19 T20: भारतीय महिलाओं ने रचा इतिहास, अंडर 19 वर्ल्ड कप किया अपने नाम

भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वर्ल्ड कप को जीत कर इतिहास रच दिया है. घातक गेंदबाजी के दम पर फाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को महज 68 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद इस छोटे से स्कोर को 14वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

टॉस हारकर भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर हुई. शेफाली वर्मा की सटीक रणनीति के आगे गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी कर इंग्लिश टीम को महज 68 रन पर ही ढेर कर दिया.

भारतीय महिला टीम ने आईसीसी द्वारा आयोजित पहले आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की. धमाकेदार खेल दिखाते हुए ट्रॉफी को अपने नाम करने के साथ ही शेफाली वर्मा की भारतीय टीम ने इतिहास के पन्ने में नाम दर्ज कराया. पहला वर्ल्ड कप खिताब जीतने का कारनामा अब इस टीम के नाम पर हो गया है.

साल 2007 में भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले एडिशन को जीता था. टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों थी और युवा टीम के साथ उन्होंने साउथ अफ्रीका में पाकिस्तान को फाइनल में पस्त किया था. शेफाली वर्मा ने साउथ अफ्रीका में ही हुए पहले आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप को जीत कर पूर्व कप्तान की बराबरी कर ली. भारत ने यहां इंग्लैंड की टीम को फाइनल में परास्त किया.

मुख्य समाचार

न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर....

विज्ञापन

Topics

More

    न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

    भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर....

    Related Articles