रवि शास्त्री के जाते ही विराट का घटा कद, बीसीसीआई ने छीनी वनडे की कप्तानी

पिछले दिनों कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हुआ है. उनकी जगह राहुल द्रविड़ टीम के नए कोच बने हैं. शास्त्री के जाते ही कोहली का कद घटने लगा है.

विराट कोहली को बीसीसीआई की ओर से जोरदार झटका मिला है. उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने टी20 की कप्तानी छोड़ने की बात कही थी.

तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित शर्मा को टी20 के बाद वनडे टीम की कमान भी दी जा सकती है. बुधवार को बीसीसीआई की ओर से रोहित को नया वनडे कप्तान बना दिया गया. यानी कोहली अब सिर्फ टेस्ट के कप्तान रहेंगे.

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन तीनों फॉर्मेट में संतोषजनक रहा था. लेकिन इस दौरान टीम कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी थी. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में, 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में और 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम को हार मिली.

पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 से ही टीम बाहर हो गई थी.

विराट कोहली के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो उन्हाेंने 95 मैच में टीम की कप्तानी की है. 65 में उन्हें जीत मिली है जबकि 27 में हार. यानी उन्होंने 68 फीसदी मुकाबले जीते हैं. वहीं रोहित शर्मा पहले भी वनडे की कप्तानी समय-समय पर करते रहे हैं.

उन्हाेंने 10 में से 8 मुकाबले जीते हैं और 2 हारे हैं. यानी 80 फीसदी मैच जीते. टी20 के रिकॉर्ड को देखें तो कोहली ने 50 में से 30 मैच जीते हैं. यानी 60 फीसदी. वहीं रोहित ने 22 में 18 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले जीते हैं. यानी 82 फीसदी. यानी दाेनों ही फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड कोहली से बेहतर है.

रोहित शर्मा इंटरनेशनल के अलावा आईपीएल में भी अपना लोहा मनवा चुके हैं. उन्होंने बतौर कप्तान मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बनाया है.

दूसरी ओर विराट कोहली अब तक बतौर खिलाड़ी और बतौर कप्तान आईपीएल का खिताब नहीं जीत सके हैं. उन्होंने आईपीएल टीम रॉयल चैलेंर्ज बैंगलोर की कप्तानी भी छोड़ चुके हैं. वे मौजूदा सीजन से नए कप्तान के अंडर में खेलेंगे.

मुख्य समाचार

राशिफल 22-09-2025: शारदीय नवरात्रि के पहले दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष-: आज के दिन प्रेम संबंध अच्छी सिचूऐशन में...

Topics

More

    UKSSSC PAPER LEAK: बेरोजगार संघ का दावा, परीक्षा से पहले मिल चुका था पूरा सेट

    आज (रविवार को) उत्तराखंड में UKSSSC द्वारा आयोजित स्नातक...

    ट्रम्प की नजर अफगानिस्तान के बगराम एयरफील्ड पर, इसलिए है जरुरी

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह...

    Related Articles