IPL 2022-Qualifier 2: आरसीबी को हराकर राजस्थान रॉयल्स फाइनल में, बटलर ने जड़ा सीजन का चौथा शतक

शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2022 के क्वालीफायर-2 मैच में जोश बटलर (60 गेंदों पर 106 रन नाबाद) के ताबड़तोड़ शतक की बदौलत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को सात विकेट से हरा दिया.

बैंगलोर ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 157 रन बनाए थे. वहीं, बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी 13 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली. बटलर का आईपीएल सीजन में यह चौथा शतक था. शानदार बल्लेबाजी के लिए बटलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ राजस्थान फाइनल में पहुंच गई है और अब वह गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी, जिनका मुकाबला रविवार को (29 मई) होगा.

आरसीबी द्वारा दिए गए 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरुआत सलामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल और जोश बटलर ने की. दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया. हालांकि, पावरप्ले के दौरान टीम को छठे ओवर में पहला झटका जायसवाल के रूप में मिला.

जायसवाल ने 13 गेंदों पर 2 छक्के और एक चौके की मदद से 21 रन बनाए. गेंदबाज जोश हेजलवुड ने बल्लेबाज को विराट कोहली के हाथों कैच कराया. उनके बाद कप्तान संजू सैमसन क्रीज पर आए और बटलर के साथ पारी को आगे बढ़ाया.

पावरप्ले के दौरान राजस्थान ने एक विकेट गंवाकर 67 रन बनाए. उसके बाद बटलर ने 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. एक तरफ संजू अपने बल्ले से गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज रहे थे, वहीं दूसरी ओर बटलर भी गेंदबाजों पर ताबड़तोड़ आक्रामण करने में लगे हुए थे. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी पूरी कर ली थी.

लेकिन संजू वापस पवेलियन चले गए. उन्होंने 21 गेदों पर दो छक्के और एक चौके की मदद से 23 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर बढ़ाने में योगदान दिया. उन्हें गेंदबाज हसरंगा ने आउट किया. उनके बाद देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर आए. हालांकि, पडिक्कल भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए और 9 रन बनाकर गेंदबाज हेजलवुड के ओवर में आउट हुए. उनके बाद हेटमायर क्रीज पर आए.

दूसरे विकेट से पहले बटलर ने जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की. अब पडिक्कल के साथ उनके तीसरे विकेट की साझेदारी हुई. टीम को अब 18 गेंदों पर 10 रन की जरूरत थी और बटलर ने 59 गेंदों पर अपना आईपीएल सीजन का चौथा शतक पूरा किया. राजस्थान ने 11 गेंदें शेष रहते हुए मैच को सात विकेट से अपने नाम कर लिया.

बटलर ने 60 गेंदों पर छह छक्के और दस चौके की मदद से 106 रन की शानदार नाबाद पारी खेली. इनिंग की शुरुआत में बल्ला लेकर क्रीज पर उतरे बटलर ने मैच को अंत में छक्के के साथ समाप्त किया. टीम ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 161 रन बनाए. वहीं राजस्थान रॉयल्स अब फाइनल में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी.









Related Articles

Latest Articles

उत्तराखंड में बदला माैसम, यमुनोत्री धाम समेत आस पास के क्षेत्र में बारिश शुरू

0
उत्तराखंड में आज दोपहर बाद मौसम का रुख काफी बदल गया। यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में बारिश की शुरुआत हो गई है। वहीं,...

नैनीताल: गेठिया के जंगल में मिला सड़ा- गला शव, नहीं हो पाई मृतक की...

0
नैनीताल| मंगलवार को गेठिया के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने की सूचना से सनसनी फैल गयी. शव बेहद सड़ा- गला...

जय श्रीराम से गूंजा देहरादून शहर,निकली भव्य शोभायात्रा, जगह-जगह सुंदरकांड पाठ

0
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर देहरादून में जयश्री राम के जयकारों की गूंज सुनाई दी। शहर ने भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया, जिसमें सुंदरकांड...

चैत्र पूर्णिमा पर धरती के सबसे करीब होगा चांद, जानें क्यों कहा जा रहा...

0
हिंदू धर्म में तिथियों और नक्षत्रों का काफी महत्व होता है. तिथियों में भी कुछ तिथियां अतिविशिष्ट मानी जाती हैं. इन तिथियों को लेकर...

अरविंद केजरीवाल की शराब घोटाला मामले में बढ़ी न्यायिक हिरासत, सात मई को होगी...

0
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शराब घोटाले के आरोप में न्यायिक हिरासत की मुद्दा एक बार फिर से सुर्खियों में है। राजनीतिक...

राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से हराया, जमकर बरसे यशस्वी जायसवाल,...

0
राजस्थान रॉयल्स ने अपनी शानदार खेलप्रदर्शन के साथ मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से हराकर सीजन की सातवीं जीत हासिल की। इस विजय के...

01 मई से बदलने वाले हैं रुपए-पैसे संबंधी ये नियम

0
वैसे तो हर माह की 1 तारीख रुपए-पैसे संबंधी नियमों के लिए खास होती है. लेकिन 1 मई को आम आदमी से जुड़े कई...

यूपीएससी के सीडीएस 2 फाइनल का रिजल्ट हुआ जारी, जाने पूरा विवरण

0
संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीडीएस 2 के अंतिम परिणाम घोषित हो चुका हैं, जिसमें संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II) 2023 के उम्मीदवारों...

उत्तराखंड के 27 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को झटका: इस सप्ताह से बिजली होगी...

0
उत्तराखंड में इस सप्ताह से बिजली की कीमतों में वृद्धि की संभावना है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग नई बिजली दरों का ऐलान करने जा...

मलेशिया में बड़ा हवाई हादसा, मलेशियाई नौसेना के दो हेलीकॉप्टर हवा में टकराने से...

0
मलेशियाई नौसेना उत्सव कार्यक्रम के लिए रिहर्सल करते समय मलेशियाई नौसेना के दो हेलीकॉप्टर हवा में टकरा गए. मलेशियाई समाचार मीडिया आउटलेट्स ने बताया...