IPL 2022-CSK Vs KKR: उद्घाटन मैच में केकेआर की धमाकेदार जीत, डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराया

मुंबई| श्रेयस अय्यर की अगुआई में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में शानदार आगाज किया है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के उद्घाटन मैच में केकेआर ने डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराया.

मैच में सीएसके की टीम पहले खेलते हुए 5 विकेट पर सिर्फ 131 रन बना सकी थी. एमएस धोनी ने नाबाद 50 रन बनाए. जवाब में केकेआर ने लक्ष्य को 18.3 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया. अजिंक्य रहाणे 44 रन बनाकर आउट हुए. आईपीएल 2021 में दोनों टीमों के बीच 3 मैच हुए थे और सभी मैच सीएसके ने जीते थे. इस तरह से केकेआर ने हार का बदला भी ले लिया है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने अच्छी शुरुआत की. अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 43 रन जोड़े. अय्यर 16 गेंद पर 16 रन बनाकर ड्वेन ब्रावो की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके लगाए. नंबर-3 पर उतरे नीतीश राणा ने रहाणे का अच्छा साथ दिया. टीम के 50 रन 8वें ओवर में पूरे हुए. राणा 17 गेंद पर 21 रन बनाकर ब्रावो का ही शिकार हुए. टीम ने दूसरा विकेट 76 रन के योग पर गंवाया.

ओपनर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 44 रन बनाकर बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 6 चौका और एक छक्का लगाया. पिछले काफी समय से उनके फॉर्म को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. लेकिन उन्होंने टी20 लीग में अच्छी शुरुआत की है. सैम बिलिंग्स 21 गेंद पर 25 रन बनाकर ब्रावो का तीसरा शिकार बने.

उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. कप्तान श्रेयस अय्यर 20 गेंद पर 20 और शेल्डन जैक्सन 3 गेंद पर 3 रन बनाकर नाबाद रहे.

इससे पहले श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम ने 61 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद कप्तान रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी ने नाबाद 70 रन जोड़कर स्कोर को 130 रन के पार पहुंचाया.

जडेजा 28 गेंद पर 26 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अंतिम गेंद पर छक्का लगाया. उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम रहा. वे पूरे मुकाबले में फिके दिखे.

मुख्य समाचार

रुद्रप्रयाग:सीएम धामी ने किया लखपति दीदी अभियान- शक्ति को सम्मान में प्रतिभाग

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि...

सरस्वती विद्या मंदिर भारतीय संस्कृति की शिक्षा दे रही है: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को श्री गोवर्धन...

प्रयागराज: सीएम योगी ने किया महाकुंभ मेले 2025 के लोगो का अनावरण

प्रयागराज पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने...

चमोली: चौखंबा से विदेशी महिला पर्वतारोही तीन दिन बाद सुरक्षित रेस्क्यू

चमोली| उत्तराखंड के चमोली जनपद के प्रसिद्ध चौखम्बा पर्वत...

Topics

More

    प्रयागराज: सीएम योगी ने किया महाकुंभ मेले 2025 के लोगो का अनावरण

    प्रयागराज पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने...

    चमोली: चौखंबा से विदेशी महिला पर्वतारोही तीन दिन बाद सुरक्षित रेस्क्यू

    चमोली| उत्तराखंड के चमोली जनपद के प्रसिद्ध चौखम्बा पर्वत...

    मुंबई: चेंबूर में आग का तांडव, 3 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

    मुंबई के चेंबूर इलाके में रविवार को भीषण आग...

    Related Articles