IPL 2022: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर आई ये बड़ी खबर…

आईपीएल 2022 में कोरोना का असर नजर आने लगा है. दिल्ली कैपिटल्स में कोरोना संक्रमण के 5 मामले सामने आने के बादबुधवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले का वेन्यू बदल दिया गया है.

अब यह मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम के बजाय मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा. बीसीसीआई ने इसकी आधिकारिक जानकारी दी है. आईपीएल के बायो-बबल में कोरोना के और नए मामले न आए, इसके मद्देनजर ही बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है.

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले के वेन्यू में यह बदलाव दिल्ली कैपिटल्स में कोरोना के पांच नए मामले सामने आने के बाद हुआ है. बता दें कि 15 अप्रैल को दिल्ली टीम के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट संक्रमित पाए गए थे.

इसके अगले दिन टीम के मसाज थेरेपिस्ट चेतन कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके दो दिन बाद टीम के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श वायरस की चपेट में आ गए. इसी दिन टीम के दो और सदस्य डॉक्टर अभिजीत साल्वी और सोशल मीडिया मैनेज करने वाले आकाश माने भी कोरोना संक्रमित पाए गए.

दिल्ली कैपिटल्स के जिन सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वो आइसोलेशन में हैं और डॉक्टर उनकी देखरेख कर रहे. अब छठे और सातवें दिन इनका टेस्ट होगा और दो कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के बायो-बबल में इनकी एंट्री होगी.

16 अप्रैल से ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों का कोरोना टेस्ट हो रहा है. अब बुधवार यानी पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दिन सुबह भी कोरोना जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा.





मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    तमिलनाडु ने इलेक्ट्रॉनिक घटक निर्माण योजना शुरू की, 3.52 अरब डॉलर का निवेश लक्ष्य

    तमिलनाडु सरकार ने राज्य में इलेक्ट्रॉनिक घटक निर्माण को...

    ओडिशा सरकार का बड़ा ऐलान: 4 बड़े अस्पतालों के लिए ₹9,200 करोड़ की सौगात

    ओडिशा सरकार ने राज्य के चार प्रमुख चिकित्सा संस्थानों...

    Related Articles