कोरोना की वजह से दूसरी साल अमरनाथ यात्रा रद की गई, श्रद्धालु ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे

कोरोना महामारी के वजह से दूसरी साल लगातार अमरनाथ यात्रा रद कर दी गई है. यात्रा की तैयारी कर रहे हैं श्रद्धालुओं को धक्का लगा है. हालांकि श्रद्धालु 28 जून से ऑनलाइन दर्शन कर पाएंगे. श्री अमरनाथ छड़ी मुबारक 22 अगस्त को गुफा में ले जाया जाएगा.

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अमरनाथ यात्रा रद कर दी गई है. श्राइन बोर्ड के सदस्यों के साथ गहन चर्चा के बाद ये फैसला लिया गया है. यात्रा केवल प्रतीकात्मक होगी.

हालांकि सभी पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठान पिछले साल की तरह किए जाएंगे. उन्होंने कहा, इस वक्त लोगों की जान बचाना जरूरी है. ऐसे में इस साल तीर्थयात्रा आयोजित करना उचित नहीं है. इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि सरकार जल्द ही वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा आयोजित करने पर फैसला करेगी, लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि लोगों की जान बचाना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

हिमालय के ऊंचाई वाले हिस्से में 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित भगवान शिव के गुफा मंदिर के लिए 56-दिवसीय यात्रा 28 जून को पहलगाम और बालटाल मार्गों से शुरू होनी थी और यह यात्रा 22 अगस्त को समाप्त होती.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles