ताजा हलचल

जेईई-एडवांस्ड का रिजल्ट जारी, पुणे के चिराग फालोर मारी बाजी- रिजल्ट ऐसे करें चेक

0
सांकेतिक फोटो

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम जेईई एडवांस 2020 का रिजल्ट हो गया है.

इसमें पुणे के रहने वाले चिराग फालोर ने इसमें बाजी मारी है. जानकारी के अनुसार, गांगुला भुवन रेड्डी दूसरे स्थान पर और वैभव राज तीसरे स्थान पर रहे हैं.

जबकि आईआईटी-दिल्ली के एक अधिकारी ने बताया, ”महिलाओं में कनिष्का मित्तल अव्वल रहीं.”

बता दें कि देश भर के आईआईटी संस्‍थानों में प्रवेश के लिए आईआईटी-दिल्ली ने इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा आयोजित कराई थी.

JEE advanced results ऐसे करें चेक –
jeeadv.ac.in को लॉग‌िन करें.
यहां पर JEE Advanced result 2020 link पर जाएं .
यहां पर अपनी निजी डिटेल भरकर लॉग‌िन करें .
JEE Advanced result नजर आ जाएगा. -रिजल्ट प्रिंट आउट कर लें या सेव कर लें.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version