Home क्रिकेट Kanpur Test: चौथे दिन स्टंप तक न्यूजीलैंड का स्कोर 4/1, आखिरी...

Kanpur Test: चौथे दिन स्टंप तक न्यूजीलैंड का स्कोर 4/1, आखिरी दिन 280 रनों की जरूरत

0
श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.

रविवार को मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 234 रन बनाने के घोषित कर दी है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 284 रन का लक्ष्य दिया है.

जवाब में चौथे दिन मैच खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 4 रन बना लिए. जब अंपायर ने ख़राब रोशनी के कारण चौथे दिन खेल समाप्ति की घोषणा की तब टॉम लैथम 2 और विल समरविले 0 रन और नाबाद लौटे. आर अश्विन ने 3 रन पर ही विल यंग के रूप में पहला झटका दे दिया था.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 49 रन की पढ़त मिली थी, जिससे उसकी कुल बढ़त 283 रन पर पहुंच गई. टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर (65) और ऋद्धिमान साहा ने (नाबाद 61) ने टिककर बल्लेबाजी की.

वहीं, अक्षर पटेल 28 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जेमीसन और टिम साउदी ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि एजा पटेल को एक विकेट मिला.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version