आदेश जारी: उत्तराखंड सरकार ने किया स्पष्ट, केदारनाथ धाम को नहीं किया जाएगा राष्ट्रीय धरोहर घोषित

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग देहरादून मंडल की ओर से केदारनाथ धाम को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किए जाने को लेकर उत्तराखंड शासन के संस्कृति विभाग के सचिव ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि ऐसा कोई आदेश सरकार की ओर से जारी नहीं किया गया है.

उत्तराखंड सचिव संस्कृति हरिचंद्र सेमवाल ने विभागीय अधिकारियों और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण देहरादून मंडल के अधिकारियों की बैठक बुुलाई. सेमवाल ने कहा कि केदारनाथ धाम को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने के लिए शासन से न तो कोई प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है और न ही भविष्य में ऐसी कोई योजना है.

बता दें कि यह मामला ऐसे समय में निकल कर सामने आया है जब अगले महीने की शुरुआत में ही चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है. वहीं दूसरी ओर केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित ने एक बार फिर से नाराजगी जताई है.

बता दें कि केदारनाथ धाम को राष्ट्रीय धरोहर किए जाने को लेकर शुक्रवार को इसकी सूचना समाचार पत्रों में भी प्रकाशित की गई थी. जिसे लेकर उत्तराखंड शासन ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से जवाब-तलब किया है.

उत्तराखंड संस्कृति विभाग के सचिव हरिचंद्र सेमवाल ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की भ्रामक खबर पर आपत्ति जताई है. उत्तराखंड शासन की ओर से कहा गया है कि केदारनाथ धाम को राष्ट्रीय धरोहर किए जाने की सरकार की ओर से कोई योजना नहीं है. इसके साथ विभिन्न समाचार पत्रों में छपी खबर का भी खंडन किया है. ‌

तीर्थ पुरोहितों ने मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजकर जताई थी नाराजगी
तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ धाम को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किए जाने को लेकर भारतीय पुरातत्व विभाग को भेजे प्रस्ताव पर घोर आपत्ति दर्ज कराई है. गौरतलब है कि पिछले दिनों तीर्थ पुरोहित समाज के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू को भेजे ज्ञापन में कहा है कि शासन व उत्तराखंड सरकार की मंशा यहां की जमीन व भवनों को हड़पने की है.

सदियों से चली आ रही परंपरा को समाप्त करने की है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया जाना, तीर्थ पुरोहितों के हित में नहीं है. तीर्थ पुरोहित संतोष शुक्ला ने कहा कि सदियों से यहां रहकर पूजा-अर्चना कर रहे लोगों से सरकार किसी भी प्रकार की बात तक नहीं करना चाहती है.

सरकार अपनी मनमर्जी से मठ-मंदिरों को हड़पने की कोशिश कर रही है. पुरोहितों ने केदारनाथ मंदिर को किसी विशेष व्यक्ति ने नहीं बनाया है. यह स्थानीय तीर्थ पुरोहितों एवं हक-हकूकधारियों की भावनाओं से जुड़ा हुआ धार्मिक स्थल है और करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का केंद्र है. यह कोई टूरिज्म प्लेस नहीं है.

बता दें कि उत्तराखंड सरकार चार धाम के तीर्थ पुरोहितों की नाराजगी नहीं लेना चाहती है.



शंभू नाथ गौतम

Related Articles

Latest Articles

लोकसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की 12वीं लिस्ट

0
देश में लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान कराया जाना है. ऐसे में मतदान की...

अमित शाह ने कहा गोलीबारी और पथराव गुजरे वक्त की बात, अब आतंकवाद जल्द...

0
मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू के पलौड़ा में आयोजित जनसभा में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में...

मौसम का मिजाज रहेगा आज भी बदला, देहरादून समेत छह जिलों में बारिश के...

0
आज मंगलवार को उत्तराखंड के कुछ जिलों में आज भी मौसम का मिजाज बदलता रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, देहरादून सहित उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग,...

सीएम ने तिहाड़ से जनता के लिए भेजा संदेश लिखा-‘मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है...

0
आज सांसद संजय सिंह ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक महत्वपूर्ण संदेश दिया, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए जनता को एक साफ़...

उत्तराखंड: चुनाव के चलते शादियों में बढ़ी परेशानी, चार बड़ी गाड़ियों में हो जाता...

0
चुनावी मौसम में वाहनों की कमी के कारण शादी-विवाह समारोहों में उलझनें बढ़ गई हैं। बड़े वाहनों की चुनाव ड्यूटी में जाने के कारण...

उत्तराखंड: कल से अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हो जाएंगी सील, 12 पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना

0
उत्तराखंड में मतदान के चलते मंगलवार से अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की सील किए जाने की घोषणा की गई है। साथ ही, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के...

सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ी! पति, वकील और पंडित को समन जारी

0
पाकिस्तानी से भारत आई सीमा हैदर मुश्किलें और बढ़ गई हैं, क्योंकि उसके पहले पति गुलाम हैदर की ओर से दायर याचिका पर जिला...

अमित शाह की आज कोटद्वार में जनसभा, भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगेंगे समर्थन

0
आज मंगलवार को दोपहर दो बजे कोटद्वार के दुर्गापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचेंगे। इस उत्सव...

सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना के सिलसिले में दो गिरफ्तार

0
मुंबई क्राइम ब्रांच ने 14 अप्रैल को बांद्रा पश्चिम में अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना के सिलसिले में दो...

श्रीनगर: झेलम नदी में नाव डूबी, 4 स्कूली बच्चों की मौत

0
श्रीनगर| मंगलवार को गांदरबाल इलाके में स्कूली बच्चों से भरी नाव झेलम नदी में डूब में गई. इस हादसे में कम से कम 4...