IPL 2021 Eliminator 2021: केकेआर ने क्वालिफायर-2 में बनाई जगह, आरसीबी को चार विकेट से हराया

शारजाह|… केकेआर का आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम ने एलिमिनेटर के मुकाबले आरसीबी (RCB) को 4 विकेट से हराया. इसके साथ विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

कोहली पहले ही ऐलान कर चुके थे कि वे सीजन के बाद टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. यानी कोहली का कप्तानी करियर बिना आईपीएल ट्रॉफी के खत्म हो गया. वे अब तक बतौर खिलाड़ी भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं.

मैच में आरसीबी ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 138 रन बनाए. ऑफ स्पिनर सुनील नरेन ने 4 विकेट लिए. केकेआर ने लक्ष्य को 19.4 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया. टीम अब क्वालिफायर-2 में 13 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर को शुभमन गिल (29) और वेंकटेश अय्यर (26) ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े. गिल ने 18 गेंदों पर 4 चौके लगाए और हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद उतरे राहुल त्रिपाठी (6) ने चौका लगाकर अच्छी शुरुआत की. लेकिन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने पहले ओवर में उन्हें चलता किया.

हर्षल पटेल ने मैच के 11वें ओवर में वेंकटेश अय्यर को आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई. इसके साथ उन्होंने एक सीजन में ड्वेन ब्रावो के सबसे अधिक 32 विकेट लेने की बराबरी कर ली. 3 विकेट गिरने के बाद उतरे सुनील नरेन ने 12वें ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार 3 छक्के लगाकर आरसीबी को मैच से लगभग बाहर कर दिया था. डेनियन क्रिस्टियन ने ओवर में 22 रन बनाए. इसके बाद नीतीश राणा 23 रन बनाकर चहल का दूसरा शिकार बने. टीम ने चौथा विकेट 110 रन के स्कोर पर गंवाया.

नरेन 26 रन बनाकर सिराज की गेंद पर बोल्ड हुए. टीम ने 5वां विकेट 125 रन के स्कोर पर गंवाया. 18वें ओवर में ही सिराज ने दिनेश कार्तिक (10) के रूप में केकेआर को छठा झटका दिया. केकेआर को अंतिम 2 ओवर में जीत के लिए 12 रन बनाने थे. 19वें ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जॉर्ज गार्टन ने सिर्फ 5 रन दिए. अंतिम ओवर में 7 रन बनाने थे.

20वें ओवर की पहली गेंद पर शाकिब ने क्रिस्टियन पर चौका लगाया. दूसरी गेंद पर एक रन लिया. तीसरी गेंद पर मॉर्गन ने एक रन लिया. चौथी गेंद पर शाकिब ने एक रन लेकर जीत दिला दी. ऑयन मॉर्गन ने नाबाद 5 और शाकिब अल हसन ने नाबाद 9 रन बनाकर लौटे.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी आरसीबी की टीम अच्छी शुरुआत के बाद बिखर गई. टीम का स्कोर एक समय एक विकेट पर 69 रन था. लेकिन इसके बाद टीम लडखड़ा गई. टीम 7 विकेट पर 138 रन तक ही पहुंच सकी. कप्तान विराट कोहली ने सबसे अधिक 39 रन बनाए.

इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने भी 21 रन बनाए. एबी डिविलियर्स 11 और ग्लेन मैक्सवेल 15 रन ही बना सके. केकेआर की ओर से ऑफ स्पिनर सुनील नरेन ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए. लॉकी फग्युर्सन को 2 विकेट मिले.

Related Articles

Latest Articles

लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड में खुले रहेंगे अस्पताल- मेडिकल कॉलेज, आदेश जारी

0
लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में होने वाले मतदान के दिन 19 अप्रैल शुक्रवार को उत्तराखंड के सभी राजकीय अस्पताल और मेडिकल कॉलेज...

यौन उत्पीड़न मामले में बृज भूषण सिंह ने किया दिल्ली की अदालत का रुख,...

0
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत में यौन उत्पीड़न मामले में आगे...

आतिशी का बड़ा आरोप, रची जा रही सीएम को जान से मारने की साजिश

0
सीएम अरविंद केजरीवाल पर ईडी द्वारा घर का खाना खाकर जानबूझ कर अपनी शुगर बढ़ाने का आरोप लगाने के बाद अब इस मामले में...

डीआरडीओ को मिली बड़ी सफलता, क्रूज ​मिसाइल का किया सफल परीक्षण

0
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने गुरुवार को ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर से स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज ​मिसाइल...
अरविन्द केजरीवाल

दिल्ली: कोर्ट में ईडी का दावा- अरविंद केजरीवाल जानबूझ कर जेल में खा रहे...

0
अरविंद केजरीवाल जिन्हें शराब घोटाले के मामले में तिहाड़ जेल में बंद किया गया है, उन्होंने अपने नियमित डॉक्टर से सलाह लेने के लिए...

ऋषिकेश एम्स आयुष्मान भारत के तहत लोगों का उपचार करने में अव्वल, 2018 से...

0
भारत सरकार की आयुष्मान योजना के अंतर्गत एम्स ऋषिकेश ने देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अत्यधिक महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने इस...

भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के प्रदेश सह समन्वयक स्मृति ईरानी की मौजूदगी में...

0
भाजपा की केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति जूबिन ईरानी की मौजूदगी के दौरान, कांग्रेस के प्रदेश सह समन्वयक विकास...

राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर कसा तंज, दे दी ये चुनौती

0
लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद हो चुका है और कल यानी शुक्रवार को पहले चरण की वोटिंग होगी. इस बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री और...

चारधाम यात्रा में बाहरी राज्यों को स्वास्थ्य विभाग ने भेजी SOP, इस बार यात्रियों को...

0
चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हिंदी, अंग्रेजी के साथ गुजराती, मराठी, तेलगू समेत नौ स्थानीय भाषाओं में...

प्रधानमंत्री की लिखी कविताओं का उत्तराखंड की कवियित्री ने किया गढ़वाली में अनुवाद

0
उत्तराखंड की अनूठी संस्कृति का परिचय सुजाता डबराल नौडियाल ने अपनी कलम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कविताओं को गढ़वाली में रूपांतरित करके दिया।...