अगर आप कर रहे नैनीताल घूमने की प्लानिंग, तो आपको बढ़ाना होगा अपना बजट

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

उत्तराखंड की मशहूर पर्यटन नगरी नैनीताल में घूमना अब पहले से ज्यादा महंगा हो गया है. अगर आप नैनीताल घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको अपना बजट बढ़ाना पड़ेगा.

नैनीताल के दर्शन कराने वाली टैक्सी से लेकर यहां के होटल, रेस्टोरेंट तक सबने अपनी हर चीज के दाम 25 से 30 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं. खाने-पीने, घूमने और मनोरंजन आदि से जुड़े कारोबारियों या सेक्टरों की दलील है कि हर चीज़ महंगी हो चुकी है, लिहाजा उनकी मजबूरी है कि वो भी दरें बढ़ाएं.

टैक्सियों के रेट तो तीन चौथाई के हिसाब तक महंगे हो चुके हैं. राहत की बात सिर्फ यही है कि होटल कारोबारियों ने होटल्स के कमरों के रेट अभी नहीं बढ़ाए हैं. वो डिटेल्स जानिए जिनसे आप नैनीताल के लिए अपने बजट को तैयार कर सकते हैं.

पर्यटन कारोबारियों ने नैनीताल के टूर पैकेज का रेट सीधे-सीधे बढ़ा दिया है. कार से नैनीताल घूमने के पहले जहां 1200 रुपये लिए जाते थे, वहीं अब इसके लिए 1500 से 2000 रुपए देने होंगे.

कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा स्नो व्यू रोपवे का चार्ज 230 से बढ़ाकर 300 और केव गार्डन विजिट का चार्ज 60 रुपए से 100 रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा होटलों, ढाबों और रेस्टोरेंट में खाने-पीने के दाम 30 से 40 तक बढ़ाए जा चुके हैं

टैक्सी के रेट बढ़ाने पर नैनीताल टूर एंड टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज जोशी की दलील है कि पेट्रोल-डीज़ल के रेट काफी बढ़ चुके हैं, लिहाज़ा चार्ज बढ़ाना मजबूरी है. इसी तरह की दलील खाने-पीने का काम करने वाले होटल और रेस्टोरेंट मालिकों की भी है.

उनके मुताबिक तेल से लेकर दूध और सिलेंडर तक सब कुछ महंगा है. होटल इंडस्ट्री में खाने-पीने का काम फायदेमंद माना जाता है लेकिन महंगाई के कारण यह काम घाटे का सौदा साबित हो रहा है. इसलिए खाने-पीने की चीज़ों के दाम बढ़ाए गए हैं.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article