Home उत्‍तराखंड हल्द्वानी हिंसा: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शुरू की जांच, जारी किए...

हल्द्वानी हिंसा: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शुरू की जांच, जारी किए नंबर-कॉल कर दे सकते हैं साक्ष्य

0
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत

हल्द्वानी| बनभूलपुरा में 8 फरवरी को हुई घटना की मजिस्ट्रेट जांच के लिए उत्तराखंड शासन द्वारा कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को 10 फरवरी को जांच अधिकारी नामित किया गया है. दीपक रावत को जांच 15 दिन में पूरी कर रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंपनी है.

आयुक्त दीपक रावत अब एक्शन में आ गए हैं. आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि किसी व्यक्ति को बनभूलपुरा में हुई घटना से संबंधित कोई भी तथ्य, साक्ष्य, बयान दर्ज कराने हो तो वह व्यक्ति एक सप्ताह के भीतर आय़ुक्त कुमाऊं मंडल नैनीताल कैंप कार्यालय,खाम बंगला हल्द्वानी में कार्यालय कार्य अवधि (सुबह 10 से शाम 5) बजे तक अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होकर साक्ष्य सहित बयान अंकित करा सकते हैं. साथ ही कैंप कार्यालय नंबर 05946-225589 में संपर्क कर सकते हैं.

बनभूलपुरा हिंसा में नैनीताल पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है. 6 उपद्रवियों को 2 अवैध तमन्चा, 6 जिन्दा कारतूस व 2 खोखे के साथ किया गिरफ्तार, अभी तक कुल 36 उपद्रवियों को भेजा जेल. वहीं 41 शस्त्र धारकों के निरस्त कर शस्त्र थाने में जमा कराए, साथ ही अतिक्रमण स्थल पर नयी पुलिस चौकी की हुई स्थापना.

8 फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के सम्बन्ध में थाना-बनभूलपुरा में 03 अभियोग मु.अ.सं.-21/2024, 22/2024 व 23/2024 दर्ज किये गये हैं.

उपरोक्त हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा हरबन्स सिंह, एसपीसिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में वृहद स्तर पर विभिन्न टीमों का गठन किया गया है.

Exit mobile version