Home उत्‍तराखंड नैनीताल: ओखलकांडा में तेंदुआ ने 13 साल की बच्ची को बनाया...

नैनीताल: ओखलकांडा में तेंदुआ ने 13 साल की बच्ची को बनाया अपना शिकार

0
सांकेतिक फोटो

नैनीताल| ओखलकांडा के तुषराड़ में मां के साथ खेत में घास काटने गई 13 साल की लड़की को पर तेंदुए ने हमला कर दिया है और उसको मार डाला.

अब वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव पास पिंजरा लगाया है. वहीं वन विभाग ने लड़की के परिजनों को तीन लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.

नैनीताल के दूर-दराज के ब्लॉक ओखकांडा के एक गांव में तेंदुआ ने हमला कर 13 साल की लड़की को अपना निवाला बना डाला.

खेत में काम कर रही लड़की पर अचानक हुये हमले में मां कुछ समझ पाती इससे पहले ही बेटी को लेकर तेंदुआ उठाकर गुफा के अंदर चला गया.

मां ने हल्ला किया तो ग्रामीण जमा हुए, लेकिन तब तक तेंदुआ नेहा कफल्टिया की जान ले चुका था. वहीं मृतका के घर में मातम पसरा हुआ है.

इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है, जबकि इलाके में गुस्से का माहौल है. इसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने डीएफओ नैनीताल से बात की.

भगत के निर्देश पर डीएफओ ने इलाके में पिंजरे लगाने के निर्देश दिए हैं. गुरुवार सुबह वन विभाग ने इलाके में पिंजरा लगा दिया है.

19 सितंबर से लेकर 12 अक्टूबर तक गुलदार पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल में कुल 15 लोगों को अपना निशाना बना चुका है, जिसमें से छह लोग तेंदुए का निवाला बन चुके हैं, जिससे हर गांव में दहशत का माहौल है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version