युवाओं को डिजिटल प्रशिक्षण और रोजगार के लिये तैयार करने हेतु एनएसडीसी और लिंक्डइन ने मिलाया हाथ

युवाओं को डिजिटल प्रशिक्षण और रोजगार के लिये तैयार करने हेतु राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और पेशेवर नेटवर्क लिंक्डइन ने आपस में हाथ मिलाया है. दोनों कंपनियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुये कहा कि इसके लिये लिंक्डइन के प्रशिक्षण संसाधनों को निशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा.

कैसे तय होंगे प्रशिक्षण के नीयम कंपनियों की घोषणा के अनुसार इस भागीदारी के तहत प्रौद्योगिकी क्षेत्र की नौकरियों में अच्छी मांग रखने वाले 140 पाठक्रमों सहित डिजिटल पढ़ाई के 10 तौर तरीकों को निशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा. ये पाठक्रम ई-स्किल इंडिया डजिटल प्लेटफार्म पर 31 मार्च 2021 तक निशुल्क उपलब्ध होंगे.

लिंक्डइन इसके साथ ही उसके भारत में फैले करीब सात करोड़ सदस्यों के आधार पर तैयार आर्थिक ग्राफ के जरिये समय-समय पर श्रम बाजार की भी जानकारी उपलब्ध कराता रहेगा. इसमें समूचे कौशल पारस्थितिकी तंत्र की बेहतर समझ के साथ वैश्विक सतर पर रोजगार परिदृश्य की भी जानकारी उपलब्ध होगी.

किस कौशल की कितनी मांग है, रोजगार के किस क्षेत्र में बेहतर अवसर हैं और वैश्विक रोजगार परिदृश्य की स्थिति क्या है इसके बारे में एनएसडीसी को जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी. लिंक्डइन के मुताबिक 2020 में डिजिटल कौशल प्राप्त भारतीय पेशेवरों की बिना डिजिटल प्रशिक्षण वाले पेशेवरों के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक मांग रही है. लिंक्डइन पेशेवरों का सबसे बड़ा आनलाइन नेटवर्क है.

मुख्य समाचार

जम्मू-कश्मीर: पहलगाम हमले की जांच तेज, एनआईए प्रमुख मौके पर पहुंचे

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी...

मुजफ्फरपुर SSP का बड़ा एक्शन, 16 पुलिसकर्मी निलंबित, माफियाओं से साठगांठ का आरोप

​बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एसएसपी सुशील कुमार ने...

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles