ताजा हलचल

महीने के पहले दिन ही गैस सिलेंडर ने बिगाड़ा रसोई का बजट, जानिए अब कितने का मिलेगा!

सांकेतिक फोटो

एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम महीने के पहले दिन ही बढ़ गए हैं. वैसे इस बार यह बढ़ोतरी 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर पर हुई है. वहीं, नॉन सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये बनी हुई है. कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए लग रहा था कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत 900 रुपये के पार जा सकती है.

आज 1 अक्टूबर से दिल्ली में 19 किलो वाला कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1693 रुपये से बढ़कर 1736.50 रुपये हो गई है. कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 43 रुपये बढ़ाए गए हैं.

बता दें कि सितंबर महीने की शुरुआत में ही सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में फिर बढ़ोतरी कर दी. बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1 सितंबर को 25 रुपए बढ़ा दी गई. दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़कर 884.50 रुपये हो गए हैं. बीते महीने 15 दिन में ही गैर सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो चुका है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार के एक आंतरिक मूल्यांकन (Internal Assessment) में संकेत मिल रहा है कि एलपीजी सिलेंडर के लिए ग्राहकों को प्रति सिलेंडर 1,000 रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है. हालांकि, इस पर सरकार का क्या विचार है यह अभी पूरी तरह साफ नहीं है.

Exit mobile version