Home क्राइम महाराष्ट्र में भारी बारिश के बाद आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित, अब...

महाराष्ट्र में भारी बारिश के बाद आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित, अब तक 112 की मौत-99 लोग अभी भी लापता

0
फोटो साभार -ANI

महाराष्ट्र में भारी बारिश के बाद आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. बारिश और बाढ़ की वजह से 112 लोगों की मौत हो गई है जबकि 99 लोग अभी भी लापता हैं. राहत एवं पुनर्वास विभाग ने बताया कि कुल 53 लोग घायल हुए थे और 3,221 जानवरों की मौत हुई है.

बाढ़ का पानी सड़कों और खेतों में घुस गया है जिससे महाराष्ट्र के सांगली जिले के कई इलाके जलमग्न हो गए है. राहत और पुनर्वास विभाग ने कहा कि भारतीय सेना की दक्षिणी कमान इकाई ने जलमग्न इलाकों से फंसे ग्रामीणों को बचाया और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगभग 1,35,000 लोगों को बाहर निकाला है.

राहत और पुनर्वास विभाग ने कहा, ’24 जुलाई को रात 9.30 बजे के आंकड़ों के अनुसार, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लगभग 1 लाख 35 हजार लोगों को निकाला गया है.

कुल 112 मौतें हुई हैं और 3,221 जानवरों की मौत हुई है. कुल 53 लोग घायल हुए थे जबकि 99 लोग लापता हैं.’ एक स्थानीय नागरिक ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ‘स्थिति ठीक नहीं है. पानी अब समडोली की ओर घट रहा है. यहां कई कारें भी फंसी हुई हैं.’

स्थानीय लोग जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं. एक ग्रामीण प्रमोद ने बताया, ‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए यहां बैठे हैं कि बाढ़ का पानी समडोली में न जाए. अगर पानी यहां से आगे चला जाता है, तो हमारा दैनिक मार्ग बंद हो जाएगा.’ सांगली में बाढ़ के बाद समडोली गांव में ग्रामीणों का अस्थायी रूप से पुनर्वास किया गया है.

गांव के सरपंच वैभव ने कहा,’लगभग 60-70 लोगों को यहां स्थानांतरित कर दिया गया है. बाढ़ ने उनके घरों को तबाह कर दिया है, हम अपनी ओर से हर संभव व्यवस्था कर रहे हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version