क्या महाराष्ट्र में हो रहा बड़ा खेला! मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मिले सीएम फडणवीस

पिछले साल नवंबर में हुए महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का खाता भी नहीं खुला. मनसे प्रमुख राज ठाकरे के पुत्र अमित ठाकरे मुंबई में माहिम सीट से हार गए. उसके पहले 2024 के लोकसभा चुनावों में राज ठाकरे ने बीजेपी का समर्थन किया था लेकिन विधानसभा चुनाव हारने के बाद उसके खिलाफ बोलने लगे.

ठाकरे ने पिछले माह सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि बीजेपी ने एक बार कहा था कि करोड़ों रुपये के घोटाले में संलिप्त नेताओं को सलाखों के पीछे डाला जाएगा लेकिन उन्हें राज्य मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया है. उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर भी सवाल उठाए थे. भाजपा ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि ठाकरे पर पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया और दावा किया कि उसने कभी भी समझौते की और सुविधा की राजनीति नहीं की है.

इन आरोपों-प्रत्‍यारोपों के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई. भाजपा विधान परिषद के सदस्य प्रसाद लाड ने बताया कि मनसे प्रमुख ठाकरे ने फडणवीस को मुंबई के दादर इलाके में शिवाजी पार्क के पास स्थित अपने आवास पर आमंत्रित किया था लेकिन उन्होंने इस मुलाकात के संबंध में और कोई जानकारी नहीं दी.

लेकिन कहा जा रहा है कि अगले कुछ महीने के भीतर महाराष्‍ट्र में निकाय चुनाव होने वाले हैं. सीएम फडणवीस की नजर अब मुंबई नगर निगम बीएमसी चुनावों पर हैं. इसके लिए उन्होंने बाकायदा तैयारी भी शुरू कर दी है. इस मुलाकात को उससे जोड़कर देखा जा रहा है. वैसे भी फडणवीस पहले से ही राज ठाकरे के साथ गठबंधन करने के पक्ष में रहे हैं.

मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 10 नक्सली ढेर-ईनामी सीसी सदस्य मनोज भी शामिल

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई को...

केरल में ‘माइंड‑इटिंग’ संक्रमण का कहर, मलप्पुरम में 17 नए मामले, 5 लोगों की मौत

केरल के मलप्पुरम जिले में 'माइंड-ईटिंग' इंफेक्शन (अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस)...

Topics

More

    केरल में ‘माइंड‑इटिंग’ संक्रमण का कहर, मलप्पुरम में 17 नए मामले, 5 लोगों की मौत

    केरल के मलप्पुरम जिले में 'माइंड-ईटिंग' इंफेक्शन (अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस)...

    तेजस Mk-1A को और ताकत: HAL को मिला तीसरा GE इंजन, बढ़ेगी युद्धक क्षमताएँ

    हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अपने स्वदेशी हल्के लड़ाकू...

    Related Articles