ताजा हलचल

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अपने पद से दिया इस्तीफा, बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद उठाया कदम 

Uttarakhand News Updates
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख

मुंबई| ‘वसूली’ कांड में बॉम्ब हाई कोर्ट का आदेश आने के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अपने पद से हटने का फैसला किया है. सूत्रों का कहना है कि देशमुख राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सुप्रीमो से मिलने गए, और इसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के आरोपों से जुड़ी अर्जी पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस ‘वसूली’ कांड में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को प्रारंभिक जांच करने का आदेश दिया है.

कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि चूंकि देशमुख राज्य के गृह मंत्री हैं, ऐसे में पुलिस उनके खिलाफ निष्पक्ष जांच नहीं कर सकती.

Exit mobile version