मजबूत होकर उभरेगी बीजेपी, 11 नवंबर के बाद बदल जाएगा राज्यसभा में सीटों का गणित

नई दिल्ली| चुनाव आयोग ने यूपी में राज्यसभा की 10 और उत्तराखंड की एक सीट के लिए अधिसूचना जारी कर दी है.

इन सीटों के लिए नौ नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 11 नवंबर को आएंगे. इन चुनाव में भाजपा के राज्यसभा सदस्यों की संख्या बढ़नी तय मानी जा रही है.

यूपी की 10 सीटों में भाजपा नौ सीटें जीत सकती है जबकि एक सीट सपा के हिस्से में जा सकती है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि भाजपा अपने तीन सदस्यों हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह और नीरज शेखर को दोबारा उच्च सदन भेजेगी और बाकी बची सीटों पर नए चेहरों को मौका मिल सकता है.

वहीं, समाजवादी पार्टी रामगोपाल यादव को राज्यसभा भेजेगी. सपा के पास एक ही सदस्य को उच्च सदन भेजने का संख्याबल है. जबकि बसपा इस स्थिति में नहीं है कि वह अपने कोटे से किसी सदस्य को राज्यसभा भेज सके.

यूपी में भाजपा अपने दम पर कम से कम आठ सीटें जीत सकती है. इसके बाद भी उसके पास 24 वोट बचेंगे. नौवें सदस्य को जिताने के लिए भाजपा को 12 अतिरिक्त वोटों की जरूरत होगी. इसके लिए वह एसबीएसपी जैसी छोटी एवं क्षेत्रीय दलों से संपर्क कर सकती है.

एसबीएसपी के पास चार विधायक हैं. भाजपा के लिए अच्छी बात यह है कि विपक्षी दल नौवें सीट के लिए यदि एक साथ आ भी जाते हैं तो उनके पास अपने सदस्य को जिताने के लिए पर्याप्त वोट नहीं होगा. चूंकि राज्य में विधानसभा चुनाव होने में ज्यादा समय नहीं बचा है.

ऐसे में विपक्षी दल भाजपा उम्मीदवार को अपना समर्थन देने से दूरी बनाना चाहेंगे. इस देखते हुए इस बात की संभावना ज्यादा है कि भाजपा किसी निर्दलीय उम्मीदवार को अपना समर्थन दे सकती है. भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार क्षेत्रीय दलों का समर्थन मांग सकता है.

यूपी और उत्तरांखड से भाजपा यदि 10 सीटें जीतने में सफल हो जाती है तो यह उसकी बड़ी कामयाबी होगी. इससे राज्यसभा में उसे काफी मजबूती मिलेगी. उच्च सदन में विधेयक पारित कराने के लिए अभी उसे क्षेत्रीय दलों के सहयोग की जरूरत पड़ती है.

लोकसभा में बहुमत रखने वाली भाजपा के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है. उच्च सदन में भाजपा के पास 86 सदस्य हैं और एनडीए के कुल 103 सांसद हैं.

Related Articles

Latest Articles

IPL 2024 SRH Vs RCB: हैदराबाद ने आरसीबी को 25 रन से हराया, कार्तिक...

0
सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को 25 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज कर ली है. भले ही...

चैत्र नवरात्रि 2024: नवरात्रि के आठवें दिन इस तरह करें माता महागौरी की पूजा,...

0
चैत्र नवरात्रि अब अंतिम पड़ाव पर हैं. आज यानी 16 अप्रैल 2024, मंगलवार को मां दुर्गा के आठवें स्वरूप की पूजा की जाती है....

राशिफल 16-04-2024: आज महा अष्टमी के दिन मां गौरी इन राशियों पर बरसाएंगी कृपा

0
मेष-:आज का दिन आपका अच्छा रहेगा.आज किसी काम को लेकर बाहर की यात्रा आदि में जाना पड़ सकता है. स्वास्थ्य आपका ठीक रहेगा. व्यापार-व्यवसाय...

16 अप्रैल 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 16 अप्रैल 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

उत्तराखंड: कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को चुनाव आयोग का नोटिस, जानिए कारण

0
उत्तराखंड| गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है. जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी व आरओ गढ़वाल...

चुनावी बॉन्ड के साथ तमाम मुद्दों पर खुलकर बोले पीएम मोदी, 2047 तक का...

0
लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने एक साक्षात्कार में चुनावी बॉन्ड के साथ तमाम मुद्दों पर खुलकर अपना मत...

केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात के बाद भावुक हुए CM मान, बोले- आतंकवादियों...

0
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। मुलाकात के बाद वे उदास हो गए...

मसूरी में जेपी नड्डा ने की चुनावी जनसभा, सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए विपक्ष...

0
आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड में चुनावी प्रचार के लिए मसूरी पहुंचे। उन्होंने टिहरी सीट से प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह...

भाजपा में शामिल हुए मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, छोड़ा कांग्रेस का साथ, कई...

0
मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कांग्रेस के संग अपना संबंध तोड़ा और सोमवार को भाजपा के वामन ग्रहण किया। उन्हें भाजपा...

अरविंद केजरीवाल को झटका, न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ी

0
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. उन्हें...