टोक्यो ओलंपिक में भारत ने जीता पहला मेडल, स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर जीतकर रचा इतिहास

टोक्यो|…. टोक्यो ओलंपिक का पहला दिन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा. लेकिन दूसरे दिन स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भारतियों को खुशी का बड़ा मौका दिया है. उन्होंने शनिवार को शादार प्रदर्शन करते हिए सिल्वर अपने नाम किया और भारत को पहला मेडल दिलाया. उन्होंने 49 किग्रा वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया. मीराबाई ने क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा से कुल 202 किग्रा वजन उठाया.

मीराबाई ने सिल्वर जीतकर रचा इतिहास
वहीं, इस स्पर्धा का गोल्ड चीन की जीहोई होउ ने कुल 210 किग्रा (स्नैच में 94 किग्रा, क्लीन एवं जर्क में 116 किग्रा) से जीता. मीराबाई ने सिल्वर जीतकर इतिहास रच डाला है. वह वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारत की पहले वेटलिफ्टर बन गई हैं. इससे पहले 2000 के सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने कांस्य पदक जीता था. मीराबाई ने पदक जीतने के बाद कहा कि मैं बहुत खुश हूं. पिछले पांच सालों से इसी का सपना देख रही थी.

मीराबाई ने ऐसे सिल्वर पर किया कब्जा
मीराबाई शुरुआत से ही आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आईं. उन्होंने स्नैच के पहले प्रयास में 84 और दूसरे प्रयास में 87 किलोग्राम वजन कामयाबी के साथ उठाया. हालांकि, मीराबाई को तीसरे प्रयास में सफलता हाथ नहीं लगी. स्नैच के बाद वह दूसरे स्थान पर रहीं. उन्होंने क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में 110 और दूसरे प्रयास में 115 किलोग्राम सफलता के साथ उठाया. वह तीसरे प्रयास में नाकाम रहीं और सिल्वर मेडल पर कब्जा कर लिया.

मीराबाई के सिल्वे मेडल जीतते ही बधाइयों का तांता लग गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय वेटलिफ्टर को जीत के लिए शुभकमाना दी. उन्होंने ट्विटर पर मीराबाई चानू के साथ अपने पुरानी फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘टोक्यो ओलंपिक में इससे सुखद शुरुआत क्या हो सकती थी. देश उत्साहित है. मीराबई का शानदार प्रदर्शन. वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने के लिए उन्हें बधाई. उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है.’

पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट किया, ‘वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतकर टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत की पदक तालिका में शुरूआत कराने के लिए मीराबाई चानू को बधाई.’ गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया,‘क्या गर्व का पल है. हर भारतीय मीराबाई चानू की ऐतिहासिक उपलब्धि से हर्षित है.’

Related Articles

Latest Articles

पंचकेदार में द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट खुलेंगे आज, आठ कुंतल फूलों से...

0
आज शुभ लग्न में पंच केदार में द्वितीय भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट साढ़े 11 बजे भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे।...

नहीं रहे ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत

0
हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी नहीं रहे. बीते कई घंटों से उनके विमान के क्रैश होने की खबरें मिल रही थीं,...

इस साल चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों में उत्साह, सबसे ज्यादा तीर्थयात्री पहुंचे केदारनाथ, आंकड़ा...

0
चारधाम यात्रा के प्रारंभ होते ही दस दिनों के भीतर चारधामों में छह लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। इनमें सबसे अधिक...

ऋषिकेश में गंगा के तेज बहाव में नहाते समय बहा विदेशी पर्यटक, तलाश में...

0
ऋषिकेश के मुनि की रेती क्षेत्र में एक विदेशी पर्यटक गंगा नदी में नहाते समय अचानक तेज बहाव में फंस गया और बह गया।...

IPL 2024 RR Vs KKR: बारिश में धुली राजस्थान की टॉप-2 में पहुंचने की...

0
रविवार को आईपीएल का 70वां और आखिरी लीग मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स को रद्द हुए...

राशिफल 20-05-2024: आज शिवजी की कृपा से मेष राशि की आर्थिक स्थिति होगी सुदृढ़,...

0
मेष-: आज मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. पारिवारिक जीवन में खुशनुमा माहौल रहेगा. फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे. सीनियर्स...

20 मई 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 20 मई 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

IPL 2024 SRH Vs PBKS: हारकर पंजाब का सफर खत्म, सनराइजर्स हैदराबाद टॉप-2 में...

0
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 69वां मुकाबला खेला गया. अपना-अपना आखिरी लीग मैच खेलने उतरीं दोनों ही टीमों ने...

IPL 2024 CSK Vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु प्लेऑफ में, चेन्नई को 27...

0
शनिवार को आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने आखिरी लीग मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई...

राशिफल 19-05-2024: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

0
मेष-: आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. लंबे समय से चली आ रही बीमारी से छुटकारा मिलेगा. व्यापार में मुनाफा होगा.धन आगमन के नए मार्ग...