ताजा हलचल

आगामी शुक्रवार को होगी मोदी-बाइडन की पहली मुलाक़ात, कई मसलों पर होगी चर्चा

आगामी 24 सितंबर को क्वाड सम्मलेन की होनी वाली बैठक के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन आमने-सामने होंगे. वहीं 25 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी संबोधित करेंगे. बता दें कि दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात होगी. मोदी और बाइडन समेत ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिदे सुगा भी मौजूद रहेंगे.

व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि क्वाड नेता कोरोना से लड़ने, जलवायु परिवर्तन संकट से निपटने, उभरती तकनीक एवं साइबर क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए अपने संबंधों को और मजबूत करेंगे. समहू एक खुले एवं स्वतंत्र हिंद-प्रशांत के विचार को आगे बढ़ाएंगे.

Exit mobile version