शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को कोर्ट ने 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड में भेजा


नई दिल्ली| शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को कोर्ट में पेश कर दिया. इसके बाद कोर्ट ने दोनों को 9 सितंबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया है. एनसीबी ने इनकी 7 दिन की रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट से 4 दिन की ही रिमांड मिली.

शुक्रवार को दोनों को 10 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले दिन में, एनसीबी ने शोविक और मिरांडा के घरों में भी तलाशी ली थी. शोविक का लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त किया गया. एनसीबी ने एक अदालत को यह भी बताया था कि शोविक ड्रग पेडलर अब्दुल बासित परिहार से गांजा मंगवाता था और उसे गूगल पे के माध्यम से भुगतान करता था.

एनसीबी ने 26 अगस्त को रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, टेलेंट मैनेजर जया साहा, सुशांत की सह-प्रबंधक श्रुति मोदी और गोवा आधारित होटल व्यवसायी गौरव आर्य के नाम पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने एनसीबी को मामले की जांच के लिए कहा था.

इस मामले में ये भी जानकारी निकलकर सामने आई है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा ने कथित तौर पर एनसीबी के सामने कबूल किया है कि वह सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदता था. एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि उनकी तरफ से केस मजबूत है. एनसीबी ने इस मामले में शोविक और मिरांडा के अलावा जैद विलात्रा (21) और अब्दुल बासित परिहार (23) को भी गिरफ्तार किया है.

एनसीबी की कार्रवाई पर सुशांत की बहन श्वेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘बहुत अच्छा कर रहा है एनसीबी..भगवान का शुक्रिया. शानदार शुरुआत एनसीबी.’ एनसीबी, सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ सुशांत की मौत मामले की जांच कर रही है. एनसीबी सूत्र ने कहा कि परिहार का संबंध सैमुअल मिरांडा से था. मिरांडा पर रिया के भाई शोविक के निर्देश पर ड्रग्स खरीदने का आरोप है. रिया और श्रुति मोदी, मिरांडा और सिद्धार्थ पिठानी के बीच व्हाट्सएप पर हुई बातचीत सामने आने के बाद एनसीबी ने मामला दर्ज किया था.

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles