Home उत्‍तराखंड नीट यूजी काउंसलिंग 19 जनवरी से, जान लें शेड्यूल, रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस और...

नीट यूजी काउंसलिंग 19 जनवरी से, जान लें शेड्यूल, रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस और नए नियम

0

नीट यूजी काउंसलिंग कल (19 जनवरी) से शुरू हो रही है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) के अनुसार NEET UG 2021 AIQ काउंसलिंग का पहला दौर 19 जनवरी से शुरू होगा और राज्य कोटे के लिए काउंसलिंग 27 जनवरी, 2022 से शुरू होगी.

इसके बाद अन्य राउंड की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस बार काउंसलिंग का प्रोसेस भी बदला है. ऐसे में उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से लेकर काउसलिंग के बारे में पूरी जानकारी रखनी होगी, जिससे ऐन वक्त पर कोई दिक्कत नहीं आए.

काउंसलिंग के लिए ये है शेड्यूल

रजिस्ट्रेशन के लिए करना होगा ये काम

काउसंलिंग के लिए लिंक एक्टिवेट होने के बाद उम्मीदवार mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. जहां पर उन्हें NEET रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और माता-पिता का नाम, जन्म तिथि आदि की डिटेल सबमिट करनी होगी. उसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए फीस पेमेंट करना होगा. जिसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

इस बार क्या है नियम

एमसीसी ने 18 दिसंबर 2021 को काउंसलिंग के नए नियम के संबंध में सूचना जारी कर चुका है. जिसके अनुसार चार चरणों में काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी होगी.

  1. राउंड-1, राउंड-2, MOP UP राउंड और Stray वैकेंसी राउंड होंगे.
  2. फ्रेश रजिस्ट्रेशन करने का मौका राउंड-1, राउंड-2 और MOP UP राउंड में मिलेगा और Stray वैकेंसी राउंड के लिए नए रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे.
  3. इस बार दो राउंड के बाद खाली सीट्स राज्यों को वापस नहीं किया जाएगा, बल्कि बची सीटों को मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड की काउंसलिंग से भरा जाएगा.
  4. जो उम्मीदवार राउंड 2 या इसके बाद की काउंसलिंग में आवंटित की गई सीट ज्वाइन कर लेंगे, उन्हें, उस सीट को छोड़ने का विकल्प नहीं दिया जाएगा. साथ ही वे आगे के काउंसलिंग राउंड्स में भी भाग नहीं ले सकेंगे. अगर उम्मीदवार आवंटित सीट को स्वीकार नहीं करता है तो उसे बाद के राउंड में शामिल होने का मौका मिलगा.
  5. सीट अपग्रेड और फ्री एग्जिट का मौका सिर्फ पहले राउंड में ही दिया जाएगा. राउंड- 2 से यह विकल्प मौजूद नहीं होगा.

काउंसलिंग की प्रक्रिया, UG काउंसलिंग के तहत AIQ की 15 फीसदी सीटों के लिए लागू होगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version