दिल्ली और मुंबई के लिए देहरादून से नई हवाई सेवा शुरू, सतपाल महाराज ने किया शुभारंभ

गुरुवार को दिल्ली और मुंबई के लिए देहरादून से नई हवाई सेवा शुरू हो गई. गो एयरलाइंस इंडिया पहली बार दिल्ली के लिए दो और मुंबई के लिए एक विमान का संचालन कर रही है. गुरुवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने नई हवाई सेवाओं का शुभारंभ किया.

गो एयर की दिल्ली और मुंबई की नियमित उड़ानों की शुरुआत पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को की. एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि विमानन कंपनी की सेवाएं शुरू होने से हवाई यात्रियों को लाभ मिलेगा.

गो एयरलाइंस के एयरपोर्ट हेड राहुल भटकोटी ने बताया कि सुबह 11.30 बजे दिल्ली से देहरादून के लिए विमान उड़ेगा. जबकि जौलीग्रांट से दिल्ली के लिए दोपहर 12.45 बजे विमान रवाना होगा. इसी दिन दिल्ली से देहरादून के लिए 1.30 बजे विमान चलेगा और देहरादून से दिल्ली के लिए तीन बजे चलेगा.

जबकि मुंबई से देहरादून के लिए दोपहर 1.50 बजे विमान रवाना होगा. उसी दिन शाम 4.35 बजे देहरादून से मुंबई के लिए रवाना होगा.

उन्होंने बताया कि गो एयरलाइंस की 38 स्थानों के लिए हवाई सेवा संचालित है. जिसमें 28 घरेलू और 10 इंटरनेशनल फ्लाइट शामिल हैं. वहीं अब जौलीग्रांट एयरपोर्ट में नया टर्मिनल भवन बनने से यात्री आवाजाही क्षमता पांच गुना बढ़ गई है. पहले एयरपोर्ट की प्रति घंटा आजवाही क्षमता 250 यात्रियों की थी, जो बढ़कर 1200 हो गई है. 

पहले चरण में 325 करोड़ की लागत से 28729 वर्ग मीटर क्षेत्र में भव्य टर्मिनल का निर्माण किया गया. अब एयरपोर्ट की सालाना क्षमता 24 लाख यात्रियों की होगी. नए टर्मिनल में यात्रियों की सुविधा के लिए 36 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं.

वहीं, दूसरे चरण में 132 करोड़ की लागत से 14047 वर्ग मीटर में एक और टर्मिनल भवन बनाया जाएगा. इससे आने वाले समय में जौलीग्रांट एयरपोर्ट की यात्री क्षमता 1800 प्रति घंटा हो जाएगी. हवाई सेवाएं बढ़ने से देश दुनिया के पर्यटक आसानी से उत्तराखंड पहुंच सकेंगे.

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

अप्रैल में GST कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹2.37 लाख करोड़ के पार

भारत सरकार ने अप्रैल 2025 में वस्तु एवं सेवा...

दिल्ली हाट बना आग का मैदान, रातोंरात खाक हुई दर्जनों दुकानें

30 अप्रैल 2025 की रात दिल्ली के प्रसिद्ध दिल्ली...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    NEET-UG पेपर लीक का शक! 1,500 से ज्यादा फर्जी दावे, Telegram और Instagram पर NTA की नजर

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET-UG 2025 परीक्षा से...

    Related Articles