Home ताजा हलचल नेपाल के स्कूलों में पढ़ाया जा रहा भारत से विवाद, नया नक्शा...

नेपाल के स्कूलों में पढ़ाया जा रहा भारत से विवाद, नया नक्शा भी किया प्रकाशित

0
पीएम केपी शर्मा ओली और पीएम नरेंद्र मोदी

काठमांडू| पिछले कुछ समय से भारत और नेपाल के रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे. इसके पीछे कारण है दोनों देशों के बीच सीमा विवाद.

बीच में ऐसा भी लग रहा था कि इस विवाद का समाधान हो जाएगा लेकिन इसी बीच नेपान ने फिर से ऐसी हरकत कर दी है जिससे अब नया विवाद खड़ा हो गया है.

दरअसल, नेपाल सरकार ने बच्चों की एक किताब में विवादित नक्शा प्रकाशित किया है. द काठमांडू पोस्ट की एक खबर के अनुसार, इसमें भारत के साथ सीमा विवाद का भी जिक्र है. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत को झटका पहुंचने की आशंका पैदा हो गई है.

नेपाल के शिक्षा मंत्री गिरिराज मणि पोखरल के मुताबिक किताब का प्रकाशन भारत की कार्रवाई के जवाब में किया गया है. उनका कहना है कि भारत ने पिछले साल कालापानी को अपनी सीमा में दिखाते हुए नक्शा जारी किया था. नेपाल कालापानी को अपना बताता है.

नेपाल की नई किताब में बच्चों को नेपाल के क्षेत्र के बारे में पढ़ाया जा रहा है और सीमा विवादों का जिक्र भी किया गया है. इसमें भारत के साथ विवाद भी शामिल है.

ऐसे में यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या ऐसा करना जरूरी थी. खासकर ऐसे वक्त में जब सरकार के सामने दूसरे ज्यादा जरूरी मुद्दे हैं.

इस साल यह विवाद मई में बढ़ गया था जब भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कैलाश मानसरोवर के लिए लिपुलेख से होते हुए लिंक रोड का उद्घाटन कर दिया था.

इसके जवाब में नेपाल ने अपना नया नक्शा जारी कर दिया जिसमें कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा तीनों उसके क्षेत्र बताए गए थे.

किताब में कहा गया है कि 1962 के चीन युद्ध के बाद तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपनी सेना कुछ वक्त तक नेपाल में रखने की इजाजत मांगी.

इसमें दावा किया गया है कि बाद में सेना हटाने की जगह भारत सरकार ने नक्शा जारी कर क्षेत्र को अपना बता दिया. इसमें यह भी आरोप लगाया गया है कि भारत ने सीमा से लगे जिलों में सोच-समझकर अतिक्रमण किया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version