Aus Vs Nz T20: न्यूजीलैंड को मिला नया टी20 स्टार डेवोन कॉनवे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली तूफानी पारी

क्राइस्टचर्च|…. सोमवार को डेवोन कॉनवे (नाबाद 99) की शानदार पारी और लेग स्पिनर ईश सोढ़ी (4/28) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 मैच में 53 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 131 रन पर ही सिमट गई और मैच हार गई. कीवी टीम की तरफ से इश सोढ़ी ने 28 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट झटके.

न्यूजीलैंड के 184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत निराशाजनक रही. 56 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी.

मेहमान टीम की तरफ से मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 45 रन का योगदान दिया. वहीं, मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए डेवॉन कॉन्वे को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

न्यूजीलैंड में पिछले छह मैचों में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार है. न्यूजीलैंड में इससे पहले कंगारू टीम ने चार मैचों में जीत दर्ज की है,जबकि एक मैच दोनों टीमों के बीच टाई हुआ था.

बता दें कि दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 25 फरवरी को खेला जाएगा. बता दें कि स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर के बिना ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड में खेल रही है.    

मुख्य समाचार

देहरादून: सीएम धामी ने दिया स्वच्छ उत्सव 2025 कार्यक्रम का शुभारंभ

देहरादून| बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वच्छ...

Topics

More

    देहरादून: सीएम धामी ने दिया स्वच्छ उत्सव 2025 कार्यक्रम का शुभारंभ

    देहरादून| बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वच्छ...

    टी20 में नंबर-1 गेंदबाज बने वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप ने भी लगाई लंबी छलांग

    भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज...

    Related Articles