Home ताजा हलचल पुलवामा हमला: एनआईए आज दाखिल कर सकती है चार्जशीट, हो सकते है...

पुलवामा हमला: एनआईए आज दाखिल कर सकती है चार्जशीट, हो सकते है ये अहम खुलासे

0
पुलवामा हमला

जम्मू-कश्मीर स्थित पुलवामा में केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों के काफिले पर हुए हमले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) मंगलवार को 5000 पन्नों की चार्जशीट फाइल कर सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस चार्जशीट में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद और उसके सरगना मसूद अजहर , रुउफ असगर का नाम बतौर आरोपी शामिल होगा.

एनआईए ने अपनी जांच में पाया है कि हमले में इस्तेमाल किए गए 20 किलो आरडीएक्स को पाकिस्तान से लाया गया था.

जानकारी के मुताबिक एनआईए की चार्जशीट में कहा गया है कि आरडीएक्स समेत अन्य विस्फोटक आतंकी पीठ पर पाकिस्तान से लाद कर लाए. इसेक साथ ही बताया गया एक अन्य आरोपी इकबाल रादर ने इस हमले के पहले उम्मार फारुक नाम के एक आतंकी को रात के अंधेरे में सीमा पार करा के घाटी में लाया था.

एनआईए को इस बात के वीडियो सबूत भी मिल हैं जिनमें अमावस्या यानी अंधेरी रात में घुसपैठ करने की रणनीति का जिक्र किया गया है. जांच एजेंसी को यह वीडियो उमर फारुक के फोन में मिला है. इस फोन के जरिए एजेंसी को पूरे प्लान के बारे में पता चला है कि जिसके जरिए आतंकी भारतीय सीमा में आए.

सूत्रों के अनुसार चार्जशीट में कहा गया है कि आतंकियों ने हमले में इस्तेमाल किए गए अमोनियम नाइट्रेट और नाइट्रो ग्लिस्रीन सरीखे पदार्थ स्थानीय स्तर पर ही इकट्ठा किए थे. कहा गया है कि आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में इन विस्फोटकों को ऑनलाइन भी खरीदा था.

साल 2019 में हुए पुलवामा हमले से जुड़ी यह चार्जशीट जम्मू स्थित एनआईए की विशेष अदालत में में दाखिल किया जा सकता है. गौरतलब है कि इस हमले को अंजाम देने वाला आदिल अहमद डार समेत इसमें इस्तेमाल हुई आईईडी को बनाने वाला कामरान , सीमा पार से आया आतंकी उमर फारुक एनकाउंटर में जा चुके हैं. इस मामले में अभी तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

एनआईए जांच में यह बात सामने आई है कि कि आतंकी हमला करने वाले डार समेत अन्य आतंकियों के पास से महंगे फोन मिले हैं जिसमें आतंकी हमले से पहले की कई योजनाएं और तस्वीरें बरामद हुई हैं.

जांच में सामने आया है कि लेथपोरा में फर्नीचर की दुकान करने वाले शख्स ने आतंकी डार को अर्धसैनिक बलों के काफिले की पूरी जानकारी दी जिसके बाद इस हमले को अंजाम दिया गया. बता दें इस आतंकी में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और कई घायल हो गए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version