एनआईए करेगी इजरायल दूतावास के पास हुए विस्फोट की जांच

दिल्ली के लुटियंस जोन्स में औरंगजेब रोड पर स्थित इजरायली दूतावास के बाहर 29 जनवरी की शाम को हुए ब्लास्ट की जांच नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) करेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार (2 फरवरी) को दिल्ली में इजराइल दूतावास के पास विस्फोट की जांच एनआईए को सौंप दी.

एनआईए इस मामले में विस्फोट की जांच ईरान एंगल से भी करेगी. इस विस्फोट में शक की सुई ईरानी संदिग्धों पर घूम रही है. एनआईए ने कहा, हमें इस मामले में इंटरनेशनल एंगल मिला है, इसलिए दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने जो-जो सबूत जुटाए थे वो एनआईए को सौंप दी गई है.

जानकारी के लिए आप को बता दे इजराइल दूतावास के पास यह धमाका उस समय हुआ जब वहां से कुछ किलोमीटर की दूरी पर गणतंत्र दिवस समारोहों के सपमान के तौर पर होने वाला ”बीटिंग रीट्रिट” कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैकेंया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद थे.

प्रारंभिक जांच के मुताबिक, इजराइली दूतावास के पास जहां ब्लास्ट हुआ है, वहां गड्ढा हुआ है. पुलिस ने वहां से बॉल बेयरिंग और IED के अवशेष बरामद किए हैं. इसे प्लास्टिक बैग में बांधकर लाया गया था और एक बिल्डिंग के पास फुटपाथ पर एक पेड़ के नीचे रख दिया गया था, यह इमारत इजराइली दूतावास से कुछ मीटर की दूरी पर है.

मुख्य समाचार

अब बिलावल और इमरान खान पर गिरी गाज, भारत ने एक्स अकाउंट किया ब्लॉक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद...

विज्ञापन

Topics

More

    अब बिलावल और इमरान खान पर गिरी गाज, भारत ने एक्स अकाउंट किया ब्लॉक

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद...

    Related Articles