उत्तराखंड: अब प्राइवेट अस्पतालों में होगा कोरोना का इलाज, आईसीएमआर की गाइडलाइन पर होगा इलाज

उतराखंड सरकार ने राज्य के प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज की इजाजत के आदेश कर दिए. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने पूर्व में इसकी घोषणा की थी. इसके बाद अब दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

राज्य के प्राइवेट अस्पतालों में अभी तक केवल उन्हीं मरीजों के इलाज की इजाजत थी जो वहां पहले से भर्ती हों और इलाज के दौरान उनमें संक्रमण पाया गया हो.

लेकिन अब सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना के मरीज भर्ती करने की इजाजत भी दे दी है. हालांकि इसके लिए अस्पताल का एनएबीएच मान्यता प्राप्त होना जरूरी है. साथ ही अस्पताल में आईसीयू की सुविधा, क्लीनिकल एस्टेब्लिसमेंट एक्ट में पंजीकरण, कोरोना मरीजों के लिए अलग वार्ड, अलग प्रवेश व निकासी द्वार, 24 घंटे इमरजेंसी, 24 घंटे फार्मेसी, आईसोलेशन वार्ड के प्रत्येक बेड तक आक्सीजन सुविधा होना जरूरी है.

इसके साथ ही अस्पतालों के लिए बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के मानकों, मेडिकल पैरामेडिकल स्टाफ के लिए कोविड प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण अनिवार्य है. अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि उन्हें कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों व अन्य स्टाफ को सुरक्षा प्रदान करनी होगी.

प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों का इलाज आईसीएमआर की गाइललाइन के अनुसार होगा और सभी मरीजों की सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी या सर्विलांस अधिकारी को रियल टाइम के आधार पर अनिवार्य रूप से देनी होगाी.

सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना इलाज की इजाजत तो दे दी. लेकिन इलाज की दर तय नहीं की गई है. सरकार के आदेश में कहा गया है कि अस्पतालों को मरीजों का इलाज वास्तविक, न्यूनतम दरों पर करना होगा. हालांकि यदि अस्पताल में भर्ती किसी मरीज की जांच कराई जाती है तो जांच की दर राज्य सरकार द्वारा तय कीमतों के अनुसार ही होगी.

विदित है कि सरकार ने प्राइवेट लैब के लिए कोरोना जांच की दर सैंपल लेने की दशा में 2400 जबकि सैंपल दूसरे अस्पताल से आने पर दो हजार में करने के निर्देश दिए हैं.

सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना इलाज की इजाजत देने के संदर्भ में एक समिति गठित की थी. हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विवि के कुलपति प्रो हेमचंद्रा और दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना की अध्यक्षता में गठित कमेटी की सिफारिशों के आधार पर यह निर्णय लिया गया है.

विदित है कि राज्य में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. और भविष्य में मरीजों की संख्या बढ़ने पर प्राइवेट अस्पतालों की जरूरत पड़ सकती है. इसे देखते हुए अब प्राइवेट अस्पतालों को भी इलाज की इजाजत दी गई है.

Related Articles

Latest Articles

राहुल गांधी बोले, शेयर बाजार में लोगों के 30 लाख करोड़ रुपये डूबे-जेपीसी से...

0
लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्‍होंने एग्‍ज‍िट पोल को घपला करार दिया. कहा, चुनावी एग्‍ज‍िट पोल...

कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पंगा, लेडी कांस्टेबल पर थप्पड़ मारने...

0
नई दिल्ली| कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पंगा हुआ. हालांकि कोई भी खुलकर इस मामले पर बात नहीं कर रहा है. पुलिस...

सहस्त्रताल ट्रैक पर अचानक मौसम बदलने से हुई ट्रैकर्स की माैत, बर्फीले तूफान के...

0
उत्तराखंड के उच्च हिमालय क्षेत्र की ऊंची चोटियां और रोमांचक ट्रैकिंग रूट साहसिक पर्यटन प्रेमियों के लिए एक बड़ा आकर्षण हैं। हालांकि, इस क्षेत्र...

07 जून को बेंगलुरु की कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी, जानिए कारण

0
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार (7 जून) को बेंगलुरु की एक कोर्ट में पेश होंगे. अंग्रेजी वेबसाइट...

चारधाम यात्रा: कैबिनेट मंत्री पहुंचे पंजीकरण केंद्र महाराज, बोले जल्द बढ़ाए जाएंगे स्लाॅट

0
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज मानसून सीजन से पहले विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ऋषिकुल परिसर...

उत्तराखंड: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- गढ़वाल में नए प्रत्याशी का कारण रहा जीत का...

0
उत्तराखंड में भाजपा की शानदार जीत के बाद, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आज प्रेसवार्ता में कहा कि यह चुनाव न केवल ऐतिहासिक है,...

सहस्त्रताल ट्रैक हादसे गाइड ने सुनाई आपबीती, एक ट्रैकर की मौत हुई, चार ने...

0
उत्तराखंड के सहस्त्रताल ट्रैक पर गए 22 सदस्यों के ट्रैकिंग दल के गाइड राजेश ने बताया कि वे बीते तीन जून को दोपहर के...

चारधाम यात्रा: आज से ऋषिकेश में चार हजार तीर्थयात्रियों का होगा पंजीकरण

0
चारधाम तीर्थयात्रा के लिए यात्रा प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि पंजीकरण का कोटा चार हजार यात्रियों के लिए बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा,...

इन नामों को बड़े मंत्रालय मिलना लगभग तय, बीजेपी के बड़े नाम रह सकते...

0
एनडीए ने सरकार बनाने का दावा बुधवार को पेश कर दिया है. साथ ही सभी घटक दलों ने नरेन्द्र मोदी को अपना नेता चुन...

एनडीए सरकार: जेडीयू की इन मिनिस्ट्री पर है नजर, जानिए किन सांसदों पर रहेगी...

0
देश की 18वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए ने पूर्ण बहुमत...