Home ताजा हलचल 15 अगस्त पर पंजाब-जम्मू में बड़े हमलों को अंजाम देने की योजना...

15 अगस्त पर पंजाब-जम्मू में बड़े हमलों को अंजाम देने की योजना बना रहे आतंकवादी: खुफिया सूत्र

0
सांकेतिक फोटो

भारत में पंजाब और जम्मू के सीमावर्ती इलाकों में आतंकवादी बड़े हमलों को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. खुफिया सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है. खबर है कि ये हमले सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो सकते हैं.

साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी जकी-उर-रहमान के घर पर हाल ही में आतंकियों की एक बैठक हुई थी. इस दौरान ही हमलों की साजिश रची गई है.

खुफिया सूत्रों ने जानकारी दी है कि रावलपिंडी स्थित रहमान के घर पर आतंकवादियों ने हमले का खाका तैयार किया है. दहशतगर्दों की इस बैठक में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और अल बदर के आतंकी शामिल हुए थे.

अल बदर की तरफ से कमांडर हमजा बुरहान मौजूद था. खबर है कि इन आतंकवादियों को आईएसआई का भी समर्थन मिल रहा है. जिसके इशारे पर जैश और लश्कर के दहशतगर्द नौशेरा और छम्ब सेक्टर से घुसने की तैयारी कर रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों के जरिए आतंकवादियों की भारत में घुसपैठ जारी है. सूत्रों ने बताया है कि 1 मार्च से लेकर 21 जुलाई के बीच घुसपैठ के चार मामले देखे गए. इनमें 22 आतंकियों के सरहद पार कर भारतीय सीमा में घुसने की खबर है. जैश के आतंकी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस यानि आईईडी के जरिए जम्मू में धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version