गुजरात: पाक नौसेना के कमांडों ने 6 मछुआरों समेत किया बोट का अपहरण, गोली बारी में एक की मौत

गांधीनगर| सीमा के बाद अब पाकिस्तान ने तटीय इलाकों में भारत के खिलाफ कार्रवाई की है. रविवार को पाकिस्तान मरीन ने 1 भारतीय बोट के साथ 6 भारतीय मछुआरों का अपहरण किया है.

मछुआरों ने जानकारी दी है कि इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से अंधाधुंध गोलीबारी भी की गई. जिसमें एक मछुआरे की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. बताया जा रहा है कि यह घटना इंटरनेशनल मेरीटाइम बाउंड्री लाइन (IMBL) के पास घटी है.

पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में एक मछुआरे की मौत हो गई है, जबकि इस फायरिंग में कई घायल बताए जा रहे हैं. टीवी रिपोर्ट के अनुसार, घायलों को द्वारका स्थित अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान ने सीमा क्षेत्र में इस तरह की हरकत की हो.

पाकिस्तान बॉर्डर के साथ समुद्री सीमा पर भी इस तरह की हरकतों को अंजाम देता रहता है. पिछले साल अप्रैल में भी गुजरात के समुद्री इलाके में समुद्री सीमा के पास पाकिस्तानी मरीन ने 2 बोटों पर फायरिंग कर दी थी. उस वक्त बोट पर 8 लोग भी सवार थे.

तब इस फायरिंग में उत्तर प्रदेश का रहने वाला एक शख्स जख्मी हो गया था. तब भी ये दोनों नांव द्वारका में समुद्री इलाके में थीं. हालांकि, द्वारका के एसपी का कहना था कि शायद बोटों ने समुद्री सीमा को पार कर दिया होगा, इसके बाद पाकिस्तानी मरीन ने उनपर फायरिंग की होगी.

इस बाबत मछुआरों ने भी अपने रेडियो सेट से भारतीय कोस्ट गार्ड को इसकी पूरी जानकारी दी थी. इसके बाद भारत ने इस मामले को पाकिस्तानी समकक्षों के सामने उठाया था. बाद में पाकिस्तान मरीन ने इस बात की पुष्टि की कि, उन्होंने दो नावों को पकड़ लिया था. इसके बाद उन्हें बातचीत करके वापस भारत लाया गया था.

मुख्य समाचार

भुवनेश्वर: कांग्रेस के 12 विधायक सात दिन के लिए निलंबित, जानिए पूरा मामला

भुवनेश्वर| ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने मंगलवार को...

इन कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा 8वां वेतन आयोग

8वें वेतन आयोग के गठन को जब से केंद्र...

GT vs PBKS IPL 2025: जानिए कहां और कब देखें लाइव स्ट्रीमिंग, रोमांचक मुकाबला है तैयार

आईपीएल 2025 का रोमांचक मुकाबला गुजरात टाइटन्स (GT) और...

Topics

More

    भुवनेश्वर: कांग्रेस के 12 विधायक सात दिन के लिए निलंबित, जानिए पूरा मामला

    भुवनेश्वर| ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने मंगलवार को...

    चार धाम यात्राः सब कुछ अनुकूल, हर स्तर पर तैयारी तेज

    उत्तराखंड की चार धाम यात्रा के लिए हर स्तर...

    Related Articles