Home ताजा हलचल गूगल ने प्ले स्टोर से फेमस पेमेंट एप पेटीएम को हटाया, जानिए...

गूगल ने प्ले स्टोर से फेमस पेमेंट एप पेटीएम को हटाया, जानिए कारण

0
सांकेतिक फोटो

गूगल ने प्ले स्टोर से फेमस पेमेंट एप पेटीएम को हटा दिया गया है, ऐसा दावा किया जा रहा है. गूगल प्ले स्टोर पर अब पेटीएम डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है. पेटीएम एप की सेवाएं वन97 कम्युनिकेश लिमिटेड कंपनी के तहत आती है.

अब पेटीएम का मेन एप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं दिख रहा है. हालांकि इसके दूसरे एप्स जैसे पेटीएम बिजनेस, पेटीएम मनी, पेटीएम मॉल अभी भी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद दिख रहे हैं.

गूगल की ओर से जारी किए गए स्टेटमेंट के मुताबिक गाइटलाइन के उल्लंघन के चलते ऐसा किया गया है. गूगल ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि हम ऐसे किसी एप को बढ़ावा नहीं देते या प्रमोट नहीं कर सकते जो ऑनलाइन गेंबलिंग या स्पोर्ट्स बेटिंग को बढ़ावा देता दो.

इसके अलावा ऐसा कोई भी एप जो मनी प्राइज, कैश प्राइज या पेड टूर्नामेंट में पैसे जिताने का वादा करता हो हम उस एप को प्रमोट नहीं करते.

रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल ने इसकी जानकारी डेवलपर कंपनी को दे दी है कि उनका एप गूगल प्ले स्टोर से हटाया जा रहा है. इसके लिए उन्हें जो सफाई देनी है वो दे सकते हैं. पेटीएम आज के दौर का सबसे प्रमुख एप बन चुका है. इस फिनटेक कंपनी को चीन के अलीबाबा ग्रुप से फंडिंग मिली हुई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version