Home ताजा हलचल दिल्ली: जामा मस्जिद से लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया कैंपस तक प्रदर्शन, नूपुर...

दिल्ली: जामा मस्जिद से लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया कैंपस तक प्रदर्शन, नूपुर शर्मा समेत अन्य की गिरफ्तारी की मांग

0

नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के बाद दिल्ली में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय ने जामा मस्जिद से लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया कैंपस तक प्रदर्शन किया.

जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और नूपुर शर्मा समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान जामा मस्जिद के बाहर भारी भीड़ देखी गई. हालांकि, पुलिस भी मौके पर तैनात है और लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने कहा कि निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा और भाजपा से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल के बयानों के खिलाफ लोगों ने जामा मस्जिद पर विरोध प्रदर्शन किया.

हमने वहां से लोगों को हटा दिया है और स्थिति अब नियंत्रण में है. वहीं, खबर है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया कैंपस में भी विरोध प्रदर्शन हुआ है और नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल की गिरफ्तारी की मांग की गई.

वहीं, जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा कि हम नहीं जानते कि विरोध करने वाले कौन हैं, मुझे लगता है कि वे एआईएमआईएम के हैं या ओवैसी के लोग हैं. हमने स्पष्ट कर दिया कि अगर वे विरोध करना चाहते हैं, तो वे कर सकते हैं, लेकिन हम उनका समर्थन नहीं करेंगे. जुमे की नमाज के बाद न केवल दिल्ली के जामा मस्जिद बल्कि, सहारनपुर और लखनऊ में प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.

दरअसल, बीते दिनों नूपुर शर्मा ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले कथित शिवलिंग मसले पर एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर विवादास्पाद टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी के बाद न केवल उनकी आलोचना हुई, बल्कि भाजपा ने उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया.

हालांकि, नूपुर शर्मा को इस टिप्पणी के बाद जान से मारने की धमकी भी मिली, जिसकी शिकायत पुलिस में की गई और एफआईआर दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई.











NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version