पीएम मोदी ने की भारतीय अंतरिक्ष संघ की शुरुआत, बोले-भारत के स्पेस सेक्टर में हो रहे बड़े बदलाव

सोमवार को पीएम मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष संघ (ISPA) की शुरुआत की. आईएसपीए अंतरिक्ष और उपग्रह कंपनियों का प्रमुख उद्योग संघ है, जो भारतीय अंतरिक्ष उद्योग की सामूहिक आवाज बनने की आकांक्षा रखता है.

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज जितनी निर्णायक सरकार भारत में है, उतनी पहले कभी नहीं रही. स्पेस सेक्टर और स्पेस टेक को लेकर आज भारत में जो बड़े सुधार हो रहे हैं, वो इसी की एक कड़ी है.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अंतरिक्ष उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया.आईएसपीए संबंधि‍त नीतियों की हिमायत करेगा और इसके साथ ही सरकार एवं उसकी एजेंसियों सहित भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र के सभी हितधारकों के साथ अपना जुड़ाव सुनिश्चित करेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा स्पेस सेक्टर, 130 करोड़ देशवासियों की प्रगति का एक बड़ा माध्यम है. हमारे लिए स्पेस सेक्टर यानी सामान्य मानवी के लिए बेहतर मैपिंग, इमेजिंग और कनेक्टविटी की की सुविधा है.

पीएम मोदी ने कहा, ’21वीं सदी का भारत आज जिस अप्रोच के साथ आगे बढ़ रहा है, जो रिफॉर्म कर रहा है उसका आधार है, भारत के सामर्थ्य पर अटूट विश्वास. इस सामर्थ्य के आगे आने वाली हर रुकावट को दूर करना हमारी सरकार का दायित्व है और इसके लिए सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है.’


मुख्य समाचार

इंडिगो CEO का तुर्की लीज़ विवाद पर जवाब: संचालन पूरी तरह से नियमों के अनुसार

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने तुर्की एयरलाइंस के...

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles