गुजरात: पीएम मोदी ने इन परियोजनाओं का उद्घाटन और पार्वती मंदिर का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री ने गुजरात में जिन प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया, उनमें सोमनाथ प्रोमेनेड, सोमनाथ एग्जीबिशन सेंटर, पुराने सोमनाथ (जूना) मंदिर परिसर का पुनर्निर्माण शामिल है. सोमनाथ में श्री पार्वती मंदिर का शिलान्यास भी किया. प्रधानमंत्री मोदी सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं.

यह ट्रस्ट गिर-सोमनाथ जिले के प्रभास पाटन शहर में स्थित सोमनाथ मंदिर का प्रबंधन करता है. सोमनाथ में जिन तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, उनमें पहली परियोजना पैदल मार्ग की है. मंदिर के पीछे समुद्र के किनारे 45 करोड़ रुपये की लागत से करीब दो किलोमीटर लंबा ‘समुद्र दर्शन’ पैदल मार्ग तैयार किया गया है. दूसरी परियोजना मंदिर के पास 75 लाख रुपए में बना एक संग्रहालय है.

पर्यटक सुविधा केंद्र के परिसर में बनाए गए सोमनाथ एग्जीबिशन सेंटर में पुराने सोमनाथ मंदिर के खंडित हिस्सों और पुराने सोमनाथ की नागर शैली की मंदिर वास्तुकला वाली मूर्तियों को रखा गया है. तीसरा प्रोजेक्ट पुराने (जूना) सोमनाथ मंदिर के परिसर का है. इसका पुनर्निमाण श्री सोमनाथ ट्रस्ट ने 3.5 करोड़ रुपए में किया है.

इस मंदिर को अहिल्याबाई मंदिर के तौर पर भी जाना जाता है, क्योंकि इसे इंदौर की रानी अहिल्याबाई ने बनवाया था. उस वक्त पुराना मंदिर खंडहर में तब्‍दील हो गया था. तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ इसकी क्षमता बढ़ाने के लिए पुराने मंदिर परिसर को नए सिरे से डेवलप किया गया है. आइए अब सोमनाथ के इतिहास और इस मंदिर में हुई लूट के बारे में जानते हैं.

मुस्लिम शासकों ने सोमनाथ मंदिर में कई बार किए आक्रमण और मचाई लूट
मुस्लिम शासकों और लुटेरों ने इस मंदिर में कई बार आक्रमण और लूटपाट की और नष्ट किया गया. इसके साथ हर बार इसका पुनर्निर्माण कराया गया. यहां हम आपको बता दें कि सोमनाथ में शिव मंदिर वल्लभी के राजाओं के द्वारा 649 ईसवी में बनाया गया था. जिसे 725 ईसवी में सिंध के गवर्नर अल- जुनैद द्वारा नष्ट कर दिया गया था.

बाद में गुर्जर प्रतिहार वंश के राजा नागभट्ट द्वितीय द्वारा 815 में तीसरी बार शिव मंदिर का निर्माण किया गया. इस मंदिर का निर्माण लाल बलुआ पत्थरों के द्वारा किया गया था. बाद में चालुक्य राजा मुलराज द्वारा 997 में इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया. सोमनाथ मंदिर को वर्ष 1024 में महमूद गजनबी ने तहस-नहस कर दिया था. मूर्ति को तोड़ने से लेकर यहां पर चढ़े सोने-चांदी तक के सभी आभूषणों को लूट लिया गया था.

इतना ही नहीं वह हीरे-जवाहरातों को भी लूटकर अपने देश गजनी लेकर चला गया था. साथ ही गजनबी ने यहां के शिवलिंग को तोड़ने का प्रयास भी किया था. हालांकि, शिवलिंग के न टूटने पर गजनबी ने आसपास आग लगवा दी थी. इसके साथ ही हजारों लोगों की मंदिर की रक्षा करने के दौरान हत्या कर दी गई थी. महमूद के हमले के बाद राजा कुमारपाल ने साल 1169 में उत्कृष्ट पत्थरों द्वारा इस मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया था.

जिसे अलाउद्दीन खिलजी ने गुजरात विजय के दौरान 1299 में नष्ट कर दिया था. इस मंदिर का पुनर्निर्माण सौराष्ट्र के राजा महीपाल ने 1308 में कराया . उसके बाद 1395 में इस मंदिर को एक बार फिर गुजरात के गवर्नर जफर खान द्वार नष्ट कर दिया गया.

वहीं गुजरात के शासक महमूद बेगड़ा ने भी इसे अपवित्र कर दिया. सोमनाथ मंदिर को अंतिम बार 1665 में मुगल सम्राट औरंगजेब द्वारा इस तरह नष्ट कर दिया गया कि इसे फिर से पुनर्निर्माण नहीं किया जा सके. बाद में सोमनाथ मंदिर के स्थान पर 1706 में एक मस्जिद बना दी गई थी.

1950 में मंदिर पुनर्निर्माण के दौरान इस मस्जिद को यहां से हटा दिया गया था. स्वतंत्र भारत की एक प्रमुख परियोजना में से सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण भी एक रही है.

मौजूदा मंदिर का पुनर्निर्माण स्वतंत्रता के बाद लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 1951 में करवाया और पहली दिसंबर 1995 में भारत के राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने इसे राष्ट्र को समर्पित किया था.

बता दें कि जूनागढ़ रियासत को भारत का हिस्सा बनाने के बाद तत्कालीन भारत के गृहमंत्री सरदार पटेल ने जुलाई 1947 में सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का आदेश दिया था.

Related Articles

Latest Articles

राजस्थान: किरोड़ी लाल के इस्तीफे को लेकर चर्चाएं तेज!

0
इस समय राजस्थान के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है. राजस्थान सरकार में कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ी लाल...

सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग वाहन दुर्घटना पर जताया दुःख, दिए जांच के आदेश

0
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनपद रुद्रप्रयाग में हुई वाहन दुर्घटना पर दुःख व्यक्त किया है. सीएम ने इस दुर्घटना में दिवंगतों की आत्मा...

एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए जारी किए प्रवेश पत्र, ऐसे करें डाउनलोड

0
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से यूजीसी नेट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक साइट ugcnet.ntaonline.in पर जाकर...

शरद पवार ने पीएम मोदी को क्यों कहा- थैंक्यू, जानिए कारण

0
लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद देश में एनडीए की नई सरकार बन गई है. विपक्षी दलों के नेता लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के...

मुख्यमंत्री योगी व सांसद कंगना का एडिट विडिओ बना कर एक्स पर किया वायरल,...

0
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद कंगना रनौत का वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वायरल करने वाले एक यूजर के खिलाफ हजरतगंज...

दिल्ली के जल संकट पर आप की बैठक, हमने हरियाणा से पानी देने की...

0
दिल्ली में पानी का संकट दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है, जिससे कई इलाकों के निवासी गंभीर पानी की कमी का सामना कर रहे...

सीएम धामी के निर्देश के बाद, 13 आईएएस अधिकारियों को दी गई प्रभारी की...

0
लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद उत्तराखंड में योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पुष्कर सिंह धामी सरकार ने उत्तराखंड के 13 ज़िलों...

दिल्ली के नोएडा सेक्टर 67 में दो कार्यालयों में लगी आग

0
नोएडा के सेक्टर 67 में शनिवार को दो दफ़्तरों में आग लग गई। एएनआई ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि आग बुझाने...

रुद्रप्रयाग हादसा: संजोने जा रहे थे यादें, एक झपकी ने तहस- नहस कर दी...

0
आज उत्तराखंड में घटित दर्दनाक हादसे में नौ लोगों की जानें चली गई हैं। यह हादसा उन्हीं लोगों के जीवन को चौंका देने वाला...

रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा: 26 यात्रियों समेत टैंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा, 10...

0
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक टैंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गया। इस हादसे में 10 लोगों की...