गुजरात: पीएम मोदी ने इन परियोजनाओं का उद्घाटन और पार्वती मंदिर का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री ने गुजरात में जिन प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया, उनमें सोमनाथ प्रोमेनेड, सोमनाथ एग्जीबिशन सेंटर, पुराने सोमनाथ (जूना) मंदिर परिसर का पुनर्निर्माण शामिल है. सोमनाथ में श्री पार्वती मंदिर का शिलान्यास भी किया. प्रधानमंत्री मोदी सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं.

यह ट्रस्ट गिर-सोमनाथ जिले के प्रभास पाटन शहर में स्थित सोमनाथ मंदिर का प्रबंधन करता है. सोमनाथ में जिन तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, उनमें पहली परियोजना पैदल मार्ग की है. मंदिर के पीछे समुद्र के किनारे 45 करोड़ रुपये की लागत से करीब दो किलोमीटर लंबा ‘समुद्र दर्शन’ पैदल मार्ग तैयार किया गया है. दूसरी परियोजना मंदिर के पास 75 लाख रुपए में बना एक संग्रहालय है.

पर्यटक सुविधा केंद्र के परिसर में बनाए गए सोमनाथ एग्जीबिशन सेंटर में पुराने सोमनाथ मंदिर के खंडित हिस्सों और पुराने सोमनाथ की नागर शैली की मंदिर वास्तुकला वाली मूर्तियों को रखा गया है. तीसरा प्रोजेक्ट पुराने (जूना) सोमनाथ मंदिर के परिसर का है. इसका पुनर्निमाण श्री सोमनाथ ट्रस्ट ने 3.5 करोड़ रुपए में किया है.

इस मंदिर को अहिल्याबाई मंदिर के तौर पर भी जाना जाता है, क्योंकि इसे इंदौर की रानी अहिल्याबाई ने बनवाया था. उस वक्त पुराना मंदिर खंडहर में तब्‍दील हो गया था. तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ इसकी क्षमता बढ़ाने के लिए पुराने मंदिर परिसर को नए सिरे से डेवलप किया गया है. आइए अब सोमनाथ के इतिहास और इस मंदिर में हुई लूट के बारे में जानते हैं.

मुस्लिम शासकों ने सोमनाथ मंदिर में कई बार किए आक्रमण और मचाई लूट
मुस्लिम शासकों और लुटेरों ने इस मंदिर में कई बार आक्रमण और लूटपाट की और नष्ट किया गया. इसके साथ हर बार इसका पुनर्निर्माण कराया गया. यहां हम आपको बता दें कि सोमनाथ में शिव मंदिर वल्लभी के राजाओं के द्वारा 649 ईसवी में बनाया गया था. जिसे 725 ईसवी में सिंध के गवर्नर अल- जुनैद द्वारा नष्ट कर दिया गया था.

बाद में गुर्जर प्रतिहार वंश के राजा नागभट्ट द्वितीय द्वारा 815 में तीसरी बार शिव मंदिर का निर्माण किया गया. इस मंदिर का निर्माण लाल बलुआ पत्थरों के द्वारा किया गया था. बाद में चालुक्य राजा मुलराज द्वारा 997 में इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया. सोमनाथ मंदिर को वर्ष 1024 में महमूद गजनबी ने तहस-नहस कर दिया था. मूर्ति को तोड़ने से लेकर यहां पर चढ़े सोने-चांदी तक के सभी आभूषणों को लूट लिया गया था.

इतना ही नहीं वह हीरे-जवाहरातों को भी लूटकर अपने देश गजनी लेकर चला गया था. साथ ही गजनबी ने यहां के शिवलिंग को तोड़ने का प्रयास भी किया था. हालांकि, शिवलिंग के न टूटने पर गजनबी ने आसपास आग लगवा दी थी. इसके साथ ही हजारों लोगों की मंदिर की रक्षा करने के दौरान हत्या कर दी गई थी. महमूद के हमले के बाद राजा कुमारपाल ने साल 1169 में उत्कृष्ट पत्थरों द्वारा इस मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया था.

जिसे अलाउद्दीन खिलजी ने गुजरात विजय के दौरान 1299 में नष्ट कर दिया था. इस मंदिर का पुनर्निर्माण सौराष्ट्र के राजा महीपाल ने 1308 में कराया . उसके बाद 1395 में इस मंदिर को एक बार फिर गुजरात के गवर्नर जफर खान द्वार नष्ट कर दिया गया.

वहीं गुजरात के शासक महमूद बेगड़ा ने भी इसे अपवित्र कर दिया. सोमनाथ मंदिर को अंतिम बार 1665 में मुगल सम्राट औरंगजेब द्वारा इस तरह नष्ट कर दिया गया कि इसे फिर से पुनर्निर्माण नहीं किया जा सके. बाद में सोमनाथ मंदिर के स्थान पर 1706 में एक मस्जिद बना दी गई थी.

1950 में मंदिर पुनर्निर्माण के दौरान इस मस्जिद को यहां से हटा दिया गया था. स्वतंत्र भारत की एक प्रमुख परियोजना में से सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण भी एक रही है.

मौजूदा मंदिर का पुनर्निर्माण स्वतंत्रता के बाद लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 1951 में करवाया और पहली दिसंबर 1995 में भारत के राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने इसे राष्ट्र को समर्पित किया था.

बता दें कि जूनागढ़ रियासत को भारत का हिस्सा बनाने के बाद तत्कालीन भारत के गृहमंत्री सरदार पटेल ने जुलाई 1947 में सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का आदेश दिया था.

Related Articles

Latest Articles

दिल्ली में वोटिंग के दिन ये रहेगा मेट्रो का शेड्यूल

0
देश में लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं, जबकि छठे चरण के लिए 25 मई को मतदान होना है. चुनाव के...

शाहरुख खान तबीयत खराब के चलते हॉस्पिटल में भर्ती, जानें क्या बोले डॉक्टर्स

0
बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा...

सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को बड़ा झटका, अंतरिम जमानत देने से किया इनकार

0
लोकसभा चुनाव में अभियान के लिए जमानत की याचिका दायर करने वाले झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को अदालत से बड़ा झटका लगा...

बद्रीनाथ धाम: अब तक पांच दिन में पहुंचे एक लाख श्रद्धालु, कपाट खुलने के...

0
बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरू हुए अभी मात्र 10 दिन ही हुए हैं, और इस दौरान श्रद्धालुओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है।...

चुनाव आयोग ने खरगे और नड्डा को जारी किया नोटिस, कहा-बयानों में संयम बरते

0
बुधवार को चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस जारी किया है. आयोग ने दोनों ही पार्टियों...

उत्तरप्रदेश: अखिलेश की जनसभा में फिर हुआ हंगामा, कार्यकर्ताओं ने फाड़े पर्दे, पुलिस पर...

0
अखिलेश यादव की आजमगढ़ जनपद में जनसभा में एक बार फिर कार्यकर्ताओं ने बवाल खड़ा कर दिया, जिससे कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।...

चारधाम यात्रा में अब ली जाएगी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद, यात्रा को अधिक सुगम...

0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा के प्रबंधन और संचालन के लिए एक प्राधिकरण बनाने पर विचार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने...

आज प्रधानमंत्री मोदी की दिल्ली के द्वारका में बड़ी रैली, जनता को करेंगे संबोधित

0
वर्तमान में भारत में चुनावी माहौल गरम है। विभिन्न राज्यों में पांच चरणों के मतदान पूरे हो चुके हैं और अब शेष राज्यों में...

केदारनाथ: सोनप्रयाग में लगी श्रद्धालुओं की लंबी कतार, पुलिस ने हौसला बढ़ाते हुए भेजा...

0
केदारनाथ और बदरीनाथ धामों की यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उमड़ बढ़ गई है, जिसके कारण यातायात व्यवस्था में चुनौतियां आई...

स्वाति मालीवाल का AAP पर आरोप, बोली ‘मेरे खिलाफ गंदी बातें बोलने का दबाव,...

0
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले ने सियासी गलियारों में जबरदस्त हलचल मचा दी है। आम...