जम्मू-कश्मीर में भी शुरू हुई PMJAY-Sehat योजना, पढ़ें पीएम के संबोधन की खास बातें

शनिवार को पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत जम्मू एवं कश्मीर के लिए पीएमजन आरोग्य योजना, सेहत की शुरुआत की. इस योजना को पीएम-जय के नाम से भी जाना जाता है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक इस योजना में जम्मू एवं कश्मीर के सभी निवासियों को शामिल किया जाएगा तथा सभी लोगों को मुफ्त बीमा कवर प्रदान किया जाएगा.

योजना की शुरूआत करने के बाद मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन जम्मू कश्मीर के लिए बहुत ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा, ‘आज से जम्मू कश्मीर के सभी लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलने जा रहा है. सेहत स्कीम- अपने आप में ये एक बहुत बड़ा कदम है.’

इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी समारोह को संबोधित किया. पीएमओ के मुताबिक इस योजना के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों को फ्लोटर बेसिस पर पांच लाख रुपये प्रति परिवार वित्तीय कवर उपलब्ध कराया जाएगा.

यहां पढ़ें पीएम के संबोधन की 10 खास बातें

  • पीएम ने कहा कि महामारी के दौरान भी यहां जम्मू-कश्मीर में करीब 18 लाख सिलेंडर रिफिल कराए गए. स्वच्छ भारत अभियान के तहत जम्मू कश्मीर में 10 लाख से ज्यादा टॉयलेट बनाए गए. लेकिन इसका मकसद सिर्फ शौचालय बनाने तक सीमित नहीं, ये लोगों के स्वास्थ्य को सुधारने की भी कोशिश है.
  • पीएम ने आयुष्मान भारत योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज देने के लिए योजना की शुरुआत की.
  • पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए एक बहुत ही ऐतिहासिक दिन, हर कोई आयुष्मान भारत योजना से लाभान्वित होगा. इस स्कीम का एक और लाभ होगा जिसका जिक्र बार-बार किया जाना जरूरी है. आपका इलाज सिर्फ जम्मू कश्मीर के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों तक सीमित नहीं रहेंगा. बल्कि देश में इस योजना के तहत जो हज़ारों अस्पताल जुड़े हैं, वहां भी ये सुविधा आपको मिल पाएगी.
  • पीएम ने जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के पारदर्शी ढंग से संपन्न होने और इसमें लोगों की बड़ी भागीदारी का जिक्र करते हुए कहा कि यह भारत के लिए गौरव का क्षण है.
  • पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में इन चुनावों ने ये भी दिखाया कि हमारे देश में लोकतंत्र कितना मजबूत है. लेकिन एक पक्ष और भी है, जिसकी तरफ मैं देश का ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूं. पुडुचेरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पंचायत और म्यूनिसिपल इलेक्शन नहीं हो रहे.मोदी ने कहा कि आप हैरान होंगे, सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में ये आदेश दिया था. लेकिन वहां जो सरकार है, इस मामले को लगातार टाल रही है. साथियों, पुडुचेरी में दशकों के इंतजार के बाद साल 2006 में स्थानीय चुनाव हुए थे. इन चुनावों में जो चुने गए उनका कार्यकाल साल 2011 में ही खत्म हो चुका है.
  • मोदी ने कहा कि इन चुनावों में जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत किया है. जम्मू-कश्मीर के प्रशासन और सुरक्षाबलों ने जिस प्रकार से चुनाव का संचालन किया और सभी दलों की तरफ से ये चुनाव बहुत ही परदर्शी हुए. ये जब मैं सुनता हूं तो मुझे बहुत गर्व होता है.
  • मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के हर वोटर के चेहरे पर मुझे विकास के लिए, डेवलपमेंट के लिए एक उम्मीद नजर आई, उमंग नजर आई. जम्मू कश्मीर के हर वोटर की आंखों में मैंने अतीत को पीछे छोड़ते हुए, बेहतर भविष्य का विश्वास देखा.
  • मोदी ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भी बधाई देता हूं, DDC के चुनाव ने एक नया अध्याय लिखा है, मैं चुनावों के हर चरण में देख रहा था कि कैसे इतनी सर्दी के बावजूद, कोरोना के बावजूद, नौजवान, बुजुर्ग, महिलाएं बूथ पर पहुंच रहे थे.
  • पीएम ने कहा कि जम्मू कश्मीर के हर वोटर के चेहरे पर मुझे विकास के लिए, डेवलपमेंट के लिए एक उम्मीद नजर आई, उमंग नजर आई. जम्मू कश्मीर के हर वोटर की आंखों में मैंने अतीत को पीछे छोड़ते हुए, बेहतर भविष्य का विश्वास देखा.

Related Articles

Latest Articles

इस्लामाबाद हाईकोर्ट में हैरान कर ​देने वाला मामला, पीओके को बताया विदेशी धरती

0
इस्लामाबाद|....पाकिस्तान की इस्लामाबाद हाईकोर्ट में एक हैरान कर ​देने वाला मामला सामने आया. यहां पर एक याचिका में पीओके को पाकिस्तानी सरकार ने अपना...

सलमान खान की हत्या की साजिश में शामिल पांचवां आरोपी गिरफ्तार

0
मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश के सिलसिले में संलिप्त पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का...

हल्द्वानी: 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन डाइवर्ट रहेगा ट्रैफिक, पढ़ें...

0
हल्द्वानी| आने वाली 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक को डायवर्ट किया है. डायवर्जन प्लान मंगलवार 04.06.2024...

यूपी: सोनभद्र में भूकंप के झटके, 3.9 रही तीव्रता

0
यूपी के सोनभद्र जिले में रविवार दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. सोनभद्र में दोपहर करीब 3 बजकर 50 मिनट पर रिक्टर पैमाने...

अरुणाचल प्रदेश की सत्ता में फिर से बीजेपी की धमाकेदार वापसी, 46 सीटों पर...

0
अरुणाचल प्रदेश की सत्ता में फिर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की धमाकेदार वापसी हो रही है क्योंकि पार्टी ने कुल 60 विधानसभा सीटों...

दिल्ली से मेरठ का सफर हुआ महंगा, एक्सप्रेसवे पर टोल शुल्क बढ़ा

0
अगर आपका दिल्ली से मेरठ या मेरठ से दिल्ली आना-जाना लगा रहता है तो आपके लिए बड़ी खबर है. अब यह सफर आपको...

T20 WC 2024: टी-20 वर्ल्ड कप का धमाकेदार आगाज, अमेरिका ने कनाडा को हराया

0
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मैच अमेरिका और कनाडा के बीच डलास में खेला गया, जिसे अमेरिका...

अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी की वापसी, सिक्किम में एसकेएम को बढ़त

0
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनावों के नतीजे आज आ रहे हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह छह बजे मतगणना शुरू हो गई है....

पाटलिपुत्र: बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव पर फायरिंग, बाल-बाल बचे सांसद

0
बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव पर फायरिंग हुई है. मिली...

राशिफल 02-06-2024: आज सूर्य देव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

0
मेष-: मन परेशान रहेगा. खर्च की अधिकता रहेगी. सर दर्द, नेत्र पीड़ा, अज्ञात भय सताएगा. बाकी स्वास्थ्य प्रेम, संतान व्यापार सब कुछ बहुत बढ़िया...