Home ताजा हलचल पीएम मोदी ने कल बंगाल का दौरा किया रद, दिल्ली से ही...

पीएम मोदी ने कल बंगाल का दौरा किया रद, दिल्ली से ही वर्चुअल रैली से करेंगे संबोधित

0
पीएम मोदी

पूरे देश भर में कोरोना महामारी की बहुत ही भयावह स्थिति बनी हुई है. इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री ने कल शुक्रवार को बंगाल में 4 चुनावी जनसभाओं को रद कर दिया है. इसकी जानकारी प्रधानमंत्री ने स्वयं ट्वीट करके दी.

अब पीएम मोदी दिल्ली से ही शुक्रवार शाम 5 बजे के करीब वर्चुअल रैली के माध्यम से बंगाल में जनता को संबोधित करेंगे.

‘पीएम ने ट्वीट कर कहा कि कल कोरोना की स्थिति पर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. इसकी वजह से मैं पश्चिम बंगाल नहीं जाऊंगा’. पीएम मोदी सातवें और आठवें चरण के विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए शुक्रवार को पश्चिम बंगाल जाने वाले थे. मोदी बंगाल में चार कार्यक्रमों को संबोधित करने वाले थे. मालदा, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और कोलकाता दक्षिण में उनकी रैलियां थीं.

बंगाल बीजेपी ने इन रैलियों के लिए लगभग तैयारियां पूरी कर ली थीं. लेकिन अब पीएम मोदी के ये सभी कार्यक्रम रद हो गए हैं. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि वह कल कोरोना के मौजूदा हालात की समीक्षा के लिए हाईलेवल बैठकों की अध्यक्षता करेंगे. उसी के कारण वह पश्चिम बंगाल नहीं जाएंगे.

एक और बात बता दे आपको कि कल के बाद भी पीएम मोदी की बंगाल में रैली लगी हुई है. संभव है पीएम ऐसे संकटकाल में वह भी रद कर सकते हैं ? बता दें कि देश में पिछले कुछ दिनों से रिकॉर्ड नए मामले आ रहे हैं. आज ही तीन लाख 14 हजार 835 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 2104 मरीजों की मौत हुई है.

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से देशभर में अस्पतालों में भीड़ देखी जा रही है. दिल्ली समेत कई राज्यों ने ऑक्सीजन की कमी की शिकायत की है. इसको लेकर आज सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार पर काफी तल्ख टिप्पणी की है.


शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version